16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क

0
16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (Photo: Instagram)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल कहीं खेल नहीं रही. कोई लीग हो नहीं रही. ऐसे में स्मृति मंधाना क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. और, इस ब्रेक का वो इन दिनों अपने होम टाउन सांगली में रहकर भरपूर फायदा उठा रही हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर इन दिनों सांगली में ही हैं, उसका पता उनकी इंस्टाग्राम से चलता है. लेकिन, अपने सांगली में रहने के दौरान स्मृति कर क्या रही हैं? जवाब है वो अपने बॉयफ्रेंड के काम में हाथ बंटा रही हैं. उसकी मदद कर रही हैं.
स्मृति ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल है. पलाश फिल्म डायरेक्टर, राइटर, म्यूजिक कंपोजर मतलब बॉलीवुड से जुड़े मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं. मक्तूब उनकी अगली आने वाली फिल्म का नाम है, जिसमें 16 बच्चों की स्टोरी है. स्मृति मंधाना ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए उसी फिल्म का अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोशन किया है. अब स्मृति देश की सबसे नामचीन महिला क्रिकेटर हैं तो जाहिर हैं उनके इस कदम का फायदा तो पलाश मुच्छल को मिलेगा ही.
फिल्म का पोस्टर किया शेयर, ट्रेलर की दी जानकारी
स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म मक्तूब का पोस्टर शेयर किया है और एक जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर आ चुका हैं और वो काफी शानदार हैं. स्मृति मंधाना के कहने का मतलब दरअसल 16 स्टार किड्स वाली फिल्म के ट्रेलर को देखने से था.
ये भी पढ़ें

होम टाउन में स्मृति का सैर-सपाटा
स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड की फिल्म का पोस्टर तो शेयर कर दिया. उसके ट्रेलर को देखने को लेकर प्रमोशन भी किया. ये सब करने के बाद स्मृति मंधाना ने सांगली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं.

2019 से साथ हैं स्मृति और पलाश
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अपने रिलेशनशिप का ये खुलकर इजहार भी कर चुके हैं. पिछले साल ही इन्होंने अपने रिलेशनशिप की 5वीं सालगिरह मनाई थी और केक भी काटा था. दोनों हर फंक्शन और इवेंट में साथ-साथ देखे गए हैं. इन सबके अलावा दोनों एक दूसरे को खुलकर सपोर्ट भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन में लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क| हड़ताली सचिव की मौत से आक्रोश- भारत संपर्क| पत्नी की हत्या कर पुत्र को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, लोरमी…- भारत संपर्क