16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क

मुंबई ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.Image Credit source: PTI
डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत करने वाली बेंगलुरु को अपने तीसरे मैच में पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक हाफ सेंचुरी और नैट सिवर-ब्रंट की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा लेकिन महफिल लूटी 16 साल की जी कमलिनी ने, जिन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई.
एलिस पैरी की विस्फोटक पारी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने विस्फोटक शुरुआत की थी. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर दी और तीसरे ओवर तक टीम को 30 रन के करीब पहुंचा दिया था. मगर इसी ओवर में वो आउट भी हो गईं, जबकि दूसरी ओपनर डैनी वायट-हॉज इस बार कुछ खास नहीं कर सकीं. मगर महान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी ने तीसरे नंबर पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर दी.
दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे लेकिन पैरी ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. यहां पर पैरी और ऋचा घोष (28) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अकेले ही रन बटोरे और टीम को 167 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचाया. पैरी ने सिर्फ 43 गेंदों में 81 रन (11 चौके, 2 छक्के) जमाए. मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने 3 विकेट लिए.
सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत का धुआंधार जवाब
मुंबई ने दूसरे ओवर में ही यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया था लेकिन RCB की ही तरह उसके लिए भी नंबर-3 खिलाड़ी ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट (42 रन, 21 गेंद) ने बेंगलुरु के गेंदबाजों पर चौकों की बारिश करते हुए पावरप्ले में ही टीम को 66 रन तक पहुंचा दिया. यहां पर बेंगलुरु ने वापसी करते हुए अगली 20 गेंदों के अंदर सिवर-ब्रंट समेत 3 विकेट झटक कर वापसी की.यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए RCB को मुंहतोड़ जवाब दिया और अमनजोत कौर (34 नाबाद) के साथ मिलकर 62 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम की वापसी कराई.
कमलिनी ने किया आखिरी ओवर में कमाल
हरमन (50) ने यहां पर अर्धशतक जमाया लेकिन लेग-स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने लगातार 2 गेंदों में हरमनप्रीत और सजीवन सजना को पवेलियन लौटा दिया. मगर अमनजोत ने 16 साल की जी कमलिनी के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. आखिरी 2 गेंदों में मुंबई को 2 रन की जरूरत थी और आठवें नंबर पर आईं कमलिनी (11 नाबाद) ने काम खत्म कर दिया. पिछले महीने ही भारत को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली कमलिनी ने दबाव की स्थिति में बेहतरीन चौका जमाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.