मिलान फैशन एग्जिबिशन का 16वां भव्य आयोजन रायगढ़ में – देशभर के डिज़ाइनर्स ले रहे भाग – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
मिलान फैशन एग्जिबिशन का 16वां भव्य आयोजन रायगढ़ में – देशभर के डिज़ाइनर्स ले रहे भाग – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़। शहर की फैशन प्रेमी जनता के लिए एक बार फिर से मिलान फैशन एग्जिबिशन का रंगारंग आयोजन किया गया है। यह एग्जिबिशन इस वर्ष अपने 16वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है और अब तक रायगढ़ में 15 सफल आयोजन कर चुका है। इस बार का संस्करण “तीज और सिंधारा” थीम पर आधारित है और इसकी भव्य शुरुआत 29 जून को होटल एकॉर्ड प्रीमियर, रायगढ़ में हुई।

उद्घाटन समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियों—श्रीमती पूनम सोलंकी, रिंकू महमिया, आशा अग्रवाल, रेखा मेहमिया, कविता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, लता अग्रवाल, उर्मिला मोदी, रंजना अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल एवं नीतू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।सभी मुख्य अतिथियो का मिलान फैशन एग्जिबिशन की संचालिका श्रीमती मीनू मित्तल द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।स्वागत के बाद दीप प्रज्वलित कर एग्जिबिशन का शुभारंभ किया गया।

इस बार का आयोजन खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें केवल रायगढ़ ही नहीं, बल्कि कोलकाता, मुंबई , दिल्ली, जयपुर,नागपुर, जबलपुर, रायपुर जैसे विभिन्न शहरों से आए देशभर के प्रख्यात फैशन डिजाइनर्स ने भाग लिया है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले डिजाइनर अपने-अपने क्षेत्र की पारंपरिक और आधुनिक शैली को लेकर आए हैं, जिससे यह एग्जिबिशन एक सांस्कृतिक संगम का रूप ले चुका है।

एग्जिबिशन में फैशन, लाइफस्टाइल और फेस्टिव सीज़न से जुड़े हर प्रकार के उत्पाद मौजूद हैं — जिनमें लेटेस्ट एथनिक वियर, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज़, हैंडमेड ज्वेलरी, होम डेकोर आइटम्स, किड्स फैशन, बैग्स, फुटवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

*मुख्य प्रायोजक ‘ए.टी. ज्वेलर्स’ (पंडरी, रायपुर)* ने अपनी लेटेस्ट और शानदार *ब्राइडल व फेस्टिव कलेक्शन* के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया है, जो खास तौर पर आगंतुकों का आकर्षण बनी हुई है।

इस एग्जीबिशन की खास बात यह भी रही कि यहां सभी उम्र के प्रतिभागियों को मंच दिया गया। केवल महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही नहीं, बल्कि हर आयु वर्ग की प्रतिभा को प्रस्तुत करने की भावना से, *14 वर्षीय राघव अग्रवाल* ने भी अपनी अद्भुत पेंटिंग्स *“Cakelicious”* नामक स्टॉल में प्रदर्शित की हैं। आयोजकों ने इस युवा कलाकार को मंच देकर यह दर्शाया है कि *मिलान एग्जिबिशन सभी के लिए है — खासकर महिलाओं और नवोदित प्रतिभाओं के लिए है।*

*एग्जिबिशन 30 जून तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक* चलाया जाएगा, जिसमें शहरवासियों के लिए *एंट्री निशुल्क* रखी गई है।

“मिलान” न केवल एक फैशन प्रदर्शनी है, बल्कि यह एक ऐसा मंच बन चुका है जहां स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर, कलाकार और उद्यमी एक साथ आते हैं और फैशन के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान करते हैं।

रायगढ़ जैसे छोटे शहर में इतने बड़े स्तर पर फैशन एग्जिबिशन का लगातार 7 वर्षों तक सफल आयोजन यह दर्शाता है कि यह शहर न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि फैशन और स्टाइल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है।
मिलान की संचालिका श्रीमती मीनू मित्तल रायपुर ने बताया कि रायगढ़ शहर में इतने बड़े स्तर पर फैशन एग्जिबिशन का लगातार 7 वर्षों तक सफल आयोजन यह दर्शाता है कि यह शहर न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि फैशन और स्टाइल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…| यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क