पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क

0
पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
पाली से उत्तर प्रदेश बूचड़खाने के लिए मवेशी ले जा रहे तस्करों का रतनपुर पुलिस ने खूंटाघाट के पास ट्रक रोककर पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में एक ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया, लेकिन एक साथी सहित कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में कुल 17 भैंस लोड मिलीं, जिनमें से दो मृत और एक गंभीर रूप से बीमार मिली। पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार रात कोरबा-पाली से उत्तर प्रदेश की तरफ मवेशी ले जाने की सूचना रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह को प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चेकिंग पाइंट लगाया गया। कोरबा की तरफ से रतनपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीटी 8078 को पुलिस ने रोका। ट्रक को रोकते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक में सवार एक युवक शाहरुख कुरैशी (25), निवासी दाढ़ी हसनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे 17 भैंस लदी मिलीं। इनमें से दो भैंसें मृत पाई गईं, जबकि एक भैंस की हालत गंभीर बताई गई। पूछताछ में शाहरुख ने स्वीकार किया कि वह अन्य तस्करों के साथ मिलकर इन मवेशियों को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने कलीम, बिट्टू उर्फ इरफान, और अमन आलम को भी गिरोह में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि मवेशियों के साथ कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इन पर पशु क्रूरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने कहा कि मवेशी तस्करी के बड़े गिरोह तक पहुँचने के लिए एंड टू एंड कार्रवाई की जा रही है। विशेष टीम गठित कर गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए काम जारी है। गिरफ्तार तस्करों के हवाले से यह खुलासा हुआ है कि पूरा गिरोह जानबूझकर मवेशियों को क्रूरता के साथ बूचड़खानों तक पहुंचाने का काम कर रहा था।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर वे ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि का सामना करें तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क