भारतीय छात्रों के लिए खुलेंगे अमेरिका के रास्ते, 17 टॉप यूनिवर्सिटी कर रही हैं ये… – भारत संपर्क

0
भारतीय छात्रों के लिए खुलेंगे अमेरिका के रास्ते, 17 टॉप यूनिवर्सिटी कर रही हैं ये… – भारत संपर्क
भारतीय छात्रों के लिए खुलेंगे अमेरिका के रास्ते, 17 टॉप यूनिवर्सिटी कर रही हैं ये प्लानिंग

भारत और अमेरिका

अमेरिका हायर स्टडीज और अच्छे करियर की तलाश करने वाले भारतीय छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है. हालांकि कड़े वीजा रुल्स कई स्टूडेंट्स के सपने पर पानी फेर देता है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है. वो यह कि भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका के रास्ते खुलने की संभावना है. इसके लिए 17 टॉप यूनिवर्सिटीज के 31 प्रोवोस्ट, वाइस प्रोवोस्ट, डीन और अन्य नेताओं का हाई लेवल डेलीगेट्स अगले हफ्ते भारत आने की प्लानिंग कर रहा है. डेलीगेशन नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 26 संस्थानों का दौरा करेगा. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सहयोग और छात्रों की गतिशीलता को मजबूत करने के तहत यह यात्रा की जा रही है.

यात्रा की अहमियत क्यों बढ़ जाती है?

यह दौरा एक ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका के अलग अलग हिस्सों में भारतीय छात्रों और भारतीय मूल के लोगों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं. तो इस लिहाज से इस यात्रा की अहमियत बढ़ गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन की को प्रसीडेंट ए. सारा इल्चमैन ने कहा है कि अमेरिकी कॉलेज और विश्वविद्यालय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह से कैंपस में अपने सभी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.

कैसा रहेगा कार्यक्रम, किन विषयों पर होगी चर्चा

25 फरवरी से 2 मार्च तक भारत में जो डेलीगेशन आएगा उसमें कई टॉप यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. जैसे कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, ह्यूस्टन विश्वविद्यालय, फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी, ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी.

ये भी पढ़ें

भारत सरकार के अधिकारियों से मिलने के अलावा, प्रतिनिधि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईटी हैदराबाद, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. चर्चा किए जाने वाले विषयों में भारत में अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसरों की स्थापना, भारतीय उच्च शिक्षा में एड-टेक का प्रभाव और उच्च शिक्षा व्यवसाय शामिल हैं.

अमेरिका में भारतीय छात्र रिकॉर्ड संख्या में

इल्चमैन ने बताया कि अमेरिका में भारतीय छात्र और विद्वान अब रिकॉर्ड संख्या में हैं और इस समय अमेरिकी परिसरों में करीब 270,000 भारतीय छात्रों और अमेरिका में लगभग 17,000 भारतीय विद्वानों को देखना बहुत रोमांचक है. वीजा में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कहा गया है कि पाइपलाइन में कितने वीज़ा आवेदन हैं, कितनों को मंजूरी दी गई है, और वीज़ा लेने में कितना समय लगता है, इस पर और पारदर्शिता आएगी.

अमेरिका में कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों के बर्ताव में भी इलचमैन से पूछा गया जिनके वजह से कई बार भारतीय छात्रों को अमेरिकी हवाई अड्डों से वापस भेज दिया जाता था. इस पर इलचमैन ने कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे व्यक्ति हैं जो सिस्टम के बाहर काम कर रहे हैं और ऐसे हालात पैदा कर रहे हैं जो मौजूद नहीं हैं. ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क| TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क