18 March History: आज के दिन ही पहली बार लगा था पुस्तक मेला, जानिए और क्या-क्या…

0
18 March History: आज के दिन ही पहली बार लगा था पुस्तक मेला, जानिए और क्या-क्या…
18 March History: आज के दिन ही पहली बार लगा था पुस्तक मेला, जानिए और क्या-क्या हुआ था?

18 मार्च आज का इतिहास.

18 मार्च का इतिहास भारत के लिए बेहद खास है. आज के दिन ही 1972 में देश में पहली बार विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था. यह आयोजन 18 मार्च से 4 अप्रैल तक दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था. इसमें 200 से अधिक प्रकाशकों ने हिस्सा लिया था. उस समय तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि ने इसका उद्घाटन किया था.

इसके अलावा आज के दिन ही हिंंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शशि कपूर का जन्म हुआ था. 18 मार्च 1938 को कोलकाता में जन्में शशि कपूर को मुख्य धारा की मनोरंजक फिल्मों के अलावा समानांतर सिनेमा के लिए भी जाना जाता है. थिएटर को ऊ्रचाई पर ले जाने के लिए भी शशि कपूर जाने जाते थे. बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हेंपद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था. 2017 में यह सितारा दुनिया को अलविदा कह गया था.

18 मार्च को घटीं ऐतिहासिक घटनाएं

1801: भारत में पहला हथियार निर्माण कारखाना स्थापित हुआ.
1858: डीजल इंजन के आविष्कारक रूडोल्फ डीजल का जन्म हुआ.
1915: भारत में डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट को मंजूरी मिली थी.
1919: रॉलेट एक्ट पारित किया गया, जिसने भारतीयों के नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर प्रहार किया.
1922: महात्मा गांधी को जेल की सजा सुनाई गई.
1938: हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर का जन्म.
1940: इटली के तानाशाह मुसोलिनी ने हिटलर से बातचीत के बाद युद्ध में शामिल होने का निर्णय लिया.
1944: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने बर्मा की सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया.
1965: रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बने.
1972: भारत में पहला विश्व पुस्तक मेला आयोजित हुआ.
1980: प्रसिद्ध समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिक एरिक फ्रॉम का निधन.
2000: युगांडा में एक भयानक आत्मदाह कांड, जिसमें 230 लोगों की जान गई.
2015: ट्यूनीशिया के बार्डो राष्ट्रीय संग्रहालय पर आतंकवादी हमला, 23 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल.
2024: व्लादिमीर पुतिन ने रिकॉर्ड मतों से रूस का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों… – भारत संपर्क| एसईसीएल मुख्यालय में टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IIT दिल्ली के छात्र न्यूजीलैंड में कर सकेंगे वर्चुअल इंटर्नशिप, पीएम क्रिस्टोफर…| पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ…| *भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, बेलजोरा नदी…- भारत संपर्क