19 साल के युवक गैंग बनाकर करते थे ट्रक चालकों से लूटपाट,…- भारत संपर्क

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों को रोककर उनसे लूटपाट करने वाले लुटेरों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक देशराज कुजुर अपने साथी अजय साहू, अखिलेश कोशले और नारायण साहू के साथ 6 जून की रात करीब 3:00 बजे रायपुर से कोयला खाली करके वापस कोरबा जा रहा था। तुर्काडीह ढाबा के पास टोर्च की रोशनी से इशारा कर इन लोगों को रोका गया और फिर बदमाशों में बेल्ट एवं लात घूँसे से उनकी पिटाई की। ट्रक चालको को चाकू अड़ाकर उनके पास मौजूद नगद रकम मोबाइल आदि लूट लिया गया। इसकी शिकायत कोनी थाने में की गई थी। घटनास्थल पर मौजूद मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जिसके बाद कोनी में रहने वाले अबी यादव, मोना उर्फ रजत केवट और ओमप्रकाश पटेल को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 2450 रुपए नगद, 3 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। पता चला कि इन्हीं लोगों ने 3 मई को भी गतौरी ओवरब्रिज में ट्रक चालकों को रोक कर उनके साथ मारपीट करते हुए लूट का प्रयास किया था। हैरानी र की बात यह है कि यह सभी आरोपी 19 साल के कम उम्र के हैं जो अपने से बड़े और अधिक संख्या में होने के बावजूद ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे थे। अगर ट्रक चालक उसी वक्त इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते तो इन्हें उसी वक्त सबक सिखाया जा सकता था।
error: Content is protected !!