एक किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ़्तार- भारत संपर्क
एक किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ़्तार
कोरबा। हरदीबाजार पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने नंद कुमार राठौर पिता बली राम राठौर निवासी उतरदा और सैय्यद मोहसीन पिता महताब अली उम्र 24 वर्ष निवासी कुकदा थाना सीपत को गिरफ्तार किया है। हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उतरदा निवासी नंद कुमार राठौर अपने घर में अपने साथी सैय्यद मोहसीन निवासी बिलासपुर के साथ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए पुड़िया बना रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान नंद कुमार राठौर पिता बली राम राठौर निवासी उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा अपने घर के पीछे वाला कमरा में अपने साथी सैय्यद मोहसीन पिता महताब अली के साथ गांजा रखकर गांजा पुड़िया बनाते हुए मिले दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्ज़ा से 01 किलो 100 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रिक तौल मशीन, 100 नग ज़िप पन्नी मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी गण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है