*पेशी के लिए न्यायालय गए दुष्कर्म के 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, लापरवाही…- भारत संपर्क

0
*पेशी के लिए न्यायालय गए दुष्कर्म के 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, लापरवाही…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दिनांक 11.04.2025 को धारा 376 भा.द.वि. के 02 मुल्जिम नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा माननीय न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था, सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लाॅकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
➡️उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर *आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा* को *SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित* कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क| *हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क| जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क| बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी करने…- भारत संपर्क