2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क

0
2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क

Psl में देखने को मिला रिकॉर्डतोड़ मैच. (फोटो- PSL/X)
क्रिकेट फैंस के लिए 12 अप्रैल का दिन काफी रोमांचक रहा. आईपीएल में फैंस को एक से बढ़कर एक दो बड़े मुकाबले देखने को मिली. डबल हेडर के दूसरे मैच में तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों का टारगेट चेज करके जीत हासिल की. वहीं, पाकिस्तान में खेली जा रही क्रिकेट लीग में भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में भी एक रिकॉर्डतोड़ रन चेज हुआ. जहां फैंस को खूब चौके और छक्के देखने को मिले. ये मैच मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान और डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स के बीच खेला गया.
कराची किंग्स का धमाकेदार जीत से आगाज
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है. सीजन के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स की टक्कर देखने को मिली. ये मैच बल्लेबाजों के नाम रहा. दोनों ही टीम की ओर से 200+ रन देखने को मिले. इस मुकाबले में कराची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. मुल्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए. लेकिन कराची ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया. ये इस लीग के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा. यानी इस मुकाबले में कुल 470 रन देखने को मिले.
मोहम्मद रिजवान की पारी गई बेकार
मुल्तान सुल्तान की टीम के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने एक कप्तान पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 166.66 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने भी 17 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन का योगदान दिया. इनके अलावा कामरान गुलाम ने 19 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. लेकिन जेम्स विंस का शतक इन सब पर भारी पड़ा.
कराची किंग्स की इस जीत के हीरो जेम्स विंस रहे, जिनके शतक के आगे ये टारगेट छोटा साबित हुआ. जेम्स विंस ने सिर्फ 43 गेंदों पर 234.88 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए और कराची किंग्स की जीत तय कर दी. उनके अलावा खुशदिल शाह ने भी 60 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले टिम सीफर्ट ने ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर रन चेज में जीत की नींव रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्तर को माओवाद से मुक्त करने के संकल्प के साथ सुकमा पहुँचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| दयालबंद गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया खालसा साजना दिवस,…- भारत संपर्क| WhatsApp का ‘नीला गोला’ क्या-क्या कर सकता है? ऐसे आता है काम – भारत संपर्क| वो ऐतिहासिक हैट्रिक जिसने दिल्ली को हरवा दिया मैच, हार्दिक पंड्या ने मुंबई … – भारत संपर्क| कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली केसर? खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 बातें