Viral: सांड के आगे 2 खूंखार जैगुआर ने टेके घुटने, हैरान कर देगा वीडियो!

0
Viral: सांड के आगे 2 खूंखार जैगुआर ने टेके घुटने, हैरान कर देगा वीडियो!
Viral: सांड के आगे 2 खूंखार जैगुआर ने टेके घुटने, हैरान कर देगा वीडियो!

सांड से डर गए खूंखार शिकारीImage Credit source: X/@Pandit_G_143

सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. इसमें एक नेलोर सांड के आगे दो जैगुआर घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर जैगुआर जैसे खूंखार शिकारी जानवरों से अपनी जान बचाने वाले इस सांड ने कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी. यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में दो जैगुआर एक विशालकाय सांड का रास्ता रोककर खड़े दिखाई देते हैं. क्लिप देखकर ऐसा लगता है कि पहले तो जैगुआर सांड को हल्के में लेते हैं, लेकिन जैसे ही वह उनकी ओर तेजी से कदम बढ़ाता है दोनों जैगुआर की हवा टाइट हो जाती है. फिर वे ऐसे दुम दबाकर वहां से खिसकते हैं कि पूछिए ही मत.

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही सांड रफ्तार बढ़ाता है, जैगुआर की नॉर्मल दिखने की कोशिश धरी की धरी रह जाती है. इसके बाद दोनों खूंखार शिकारी डर के मारे घने जंगल की ओर भाग जाते हैं.

करीब 28 सेकंड की यह क्लिप यहीं पर खत्म हो जाती है. यह दृश्य देखकर लोग यह सोचकर हैरान हैं कि दो जैगुआर आखिर एक सांड से कैसे डर गए.

यहां देखिए वीडियो, सांड के आगे 2 खूंखार जैगुआर ने टेके घुटने

@Pandit_G_143 एक्स हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि नेटिजन्स हैरान होकर कमेंट कर रहे हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, यह दृश्य दिखाता है कि जंगल और मवेशियों का सह-अस्तित्व हमेशा शांतिपूर्ण नहीं होता.

एक यूजर ने कहा, जंगल में जैगुआर का अस्तित्व सांड से भी खतरे में है. दूसरे ने लिखा, जैगुआर अलग मूड में थे वरना सांड का ये आखिरी दिन होता. एक अन्य यूजर ने कहा, ये सांड जरूर एंटी रोमियो स्क्वॉड से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…