गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में भतीजे की हुई द… – भारत संपर्क

0
गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में भतीजे की हुई द… – भारत संपर्क

गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं. शहर में चाचा की सगाई में आए भतीजे की खोलते तेल की कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खेलते-खेलते मासूम खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया. ऐसे में आनन-फानन में मासूम को निकाला गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में आयोजित सगाई कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 2 साल का मासूम गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया. जानकारी के मुताबिक जहां पर सगाई का खाना बन रहा था मासूम उसी के पास खेल रहा था. ऐसे में खेलते खेलते वह गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया, जिसके बाद पूरे सगाई समारोह में हाहाकार मचा गया.
इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ दिया दम
पुलिस ने बताया कि 2 साल का मासूम अक्षांश साहू अपने चाचा की सगाई समारोह में आया था. वह जगह-जगह जाकर मस्ती कर रहा था. ऐसे में किसी की नजर पड़ती इससे पहले ही वह कढ़ाई में जा गिरा. बच्चे के कढ़ाई में गिरने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. कार्यक्रम में मौजूद परिजन तुरंत बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे ,लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,जहां सगाई की खुशियां मनाई जा रही थी वहां अब मातम पसरा हुआ है. निशातपुरा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सदमे में है परिवार के लोग
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू व्यापारी हैं. उनके दो बेटे हैं, एक बेटा अक्षांश साहू दो साल है और दूसरा बेटा 7 साल का है. बीती 20 जनवरी को राजेश के परिवार में सगाई का कार्यक्रम संस्कार गार्डन में था. कार्यक्रम लगभग खत्म हो गया था और हलवाई भी चले गए थे. इस दौरान परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे तभी अक्षांश खेलते खेलते गरम तेल की कढ़ाई में गिर गया. इसके बाद निजी अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया था, जहां एक दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिवार के लोग सदमे में है इसलिए बयान दर्ज नहीं हो सके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुल्तान की शूटिंग के बीच जब स्कूटर लेकर निकल गए थे सलमान खान? दिल छू जाएगा एक्टर… – भारत संपर्क| सांप के सामने बन रहा था तुर्रम खां, प्राइवेट पार्ट पर ही काट लिया, Video हुआ वायरल| पूर्व महापौर स्व उमाशंकर जायसवाल के पुत्र महेंद्र जायसवाल ने…- भारत संपर्क| गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में भतीजे की हुई द… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एसपी रजनेश सिंह द्वारा अपने ही कार्यालय…- भारत संपर्क