20 नेवलों ने मिलकर अजगर को उतारा मौत के घाट, Viral Video में देखें क्या हुआ इसका…

0
20 नेवलों ने मिलकर अजगर को उतारा मौत के घाट, Viral Video में देखें क्या हुआ इसका…
20 नेवलों ने मिलकर अजगर को उतारा मौत के घाट, Viral Video में देखें क्या हुआ इसका अंजाम

नेवले और अजगर में हुई लड़ाई Image Credit source: pixabay

सांप और नेवले को लेकर कई उपमाएं दी जाती हैं. दोनों की दुश्मनी के किस्से काफी ज्यादा फेमस हैं. हर कोई जानता है कि जब सांप और नेवला आमने सामने होते हैं तो इनके बीच लड़ाई हो ही जाती है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सांप कितना ही जहरीला क्यों न हो, लेकिन नेवले के सामने उसकी एक नहीं चलती है. वैसे क्या हो अगर एक अजगर के पीछे 20 से ज्यादा नेवले पहुंच जाए तो क्या होगा? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा हो लेकिन ये बात एकदम सच है.

दरअसल हुआ यूं कि एक अजगर को 20 से ज्यादा नेवलों ने घेर लिया. इन सभी ने मिलकर सांप पर इतनी से तेजी से हमला किया कि उसे बचने का एक भी मौका नहीं मिला. ये हमला इतनी तेज था कि ऐसा लगा कि नेवलों की फौज अब उसकी जान लेकर ही मानेगी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सारा खेल एकदम से बदल गया और कहानी में ट्विस्ट आ गया.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो क्षिण अफ्रीका के मार्लोथ पार्क का बताया जा रहा है, यहां दो दोस्त घूम रहे थे कि उन्हें ऐसा नजारा दिखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बतायाकि अचानक से बिजली गुल होने की वजह से बहुत अंधेरा था, तभी झाड़ियों से अजीब आवाजें आने लगीं. इसके बाद हमने टॉर्च निकाला और फिर हमें 20 से ज्यादा नेवले और एक अजगर सांप दिखे. जो एक दूसरे पर हमला करने के दौरान काफी तेजी से चिल्ला रहे थे.

एक तरफ जहां कुछ नेवले सांप की पीठ नोच रहे थे तो वहीं सांप काफी डरा हुआ लग रहा था. उसने एक बार भी हमला करने की कोशिश नहीं की क्योंकि वो इस बात को जानता था कि अगर आज जरा सी भी वो गलती करता तो मौत बड़ी भयानक होती. इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स एकाउंट (Latest Sightings) से यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग अब तक देख चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क