पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से हैं परेशान? तो ये 3 टिप्स आएंगे आपके काम |…

0
पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से हैं परेशान? तो ये 3 टिप्स आएंगे आपके काम |…
पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से हैं परेशान? तो ये 3 टिप्स आएंगे आपके काम

शॉपिंगImage Credit source: Freepik

रिलेशनशिप को सही तरह से चलाने के लिए कपल्स के बीच अंडरस्टैंडिंग होना और एक दूसरे को समझना बेहद जरूरी है. क्योंकि हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. ऐसे में अगर पार्टनर के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं होगी तो किसी न किसी बात की वजह से उनके बीच नोक-झोंक चलती रहेगी. जिसके कारण रिश्ते में भी दरार आ सकती है. कई कपल्स की कुछ आदतें एक दूसरे से बिल्कुल अपोजिट होती हैं. जैसे कि एक सेविंग करने में विश्वास रखता है तो वहीं दूसरे का स्वभाव खर्चीला होता है.

ऐसे में अगर पार्टनर के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं है, तो इससे रिश्ता खराब हो सकता है. साथ ही इस स्थिति में फिजूलखर्ची के चलते न सिर्फ पैसों की सेविंग करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए अगर आपका पार्टनर भी खर्चिला है तो ऐसे में पैसे की सेविंग और अपने रिश्ते को ठीक रखने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं.

पार्टनर से बात करें

अगर आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर फिजूलखर्ची कर रहा है, तो ऐसे में उनसे बात करें. कई बार लोग हिसाब मांगने में पर नाराज हो जाते हैं. लेकिन ऐसे में गुस्से में नहीं बल्कि शांति और समझदारी से बैठकर पार्टनर से बात करें. साथ ही उन्हें सेविंग के फायदे के बारे में बताएं जैसे कि सेविंग किए हुए पैसे आगे चलकर आपके किस तरह काम आ सकते हैं. साथ ही अगर आपको किसी तरह की फाइनेंसियल प्रॉब्लम है तो अपने पार्टनर को उसके बारे में जरूर बताएं.

बजट बनाएं

कई बार जाने-अनजाने में बहुत फिजूलखर्ची हो जाती है. इसलिए अपने पार्टनर के साथ बैठकर महीने का बजट बनाएं. शॉपिंग पर जाने से पहले पार्टनर के साथ मिलकर सामान की एक लिस्ट तैयार करें. ऐसे में आप जरूरी सामान भी खरीद पाएंगे और बचत भी कर सकते हैं. साथ ही जब पार्टनर बजट बनाने में आपकी मदद करेगा तो इससे उन्हें खर्चों और सेविंग्स का आइडिया रहेगा. जिससे उन्हें खुद स्थिति के बारे में पता चलेगा और वो धीरे-धीरे पैसे फिजूल खर्च करना कम कर पाएंगे.

सेपरेट अकाउंट खुलवाएं

कुछ कपल्स ज्वाइंट बैंक अकाउंट का उपयोग करते हैं, जिसके कारण कई बार पैसों का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है. इसलिए दोनों का एक सेपरेट अकाउंट होना चाहिए. ऐसे में उन्हें पता लग पाएगा ही वो हर महीना कितनी फिजूलखर्ची कर रहें हैं और वो उसे खुद कम कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क