20 साल के बेटे ने बूढ़ी मां पर ही ठोक दिया केस, वजह जान सिर पीट लेंगे

0
20 साल के बेटे ने बूढ़ी मां पर ही ठोक दिया केस, वजह जान सिर पीट लेंगे
20 साल के बेटे ने बूढ़ी मां पर ही ठोक दिया केस, वजह जान सिर पीट लेंगे

बेटे ने मां को कोर्ट में घसीटा (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: www.meta.ai

एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ जो किया, वो बेहद चौंका देने वाला है. 20 वर्षीय ताइवानी युवक ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए कोर्ट में घसीट लिया, क्योंकि महिला ने उससे बिना पूछे उसके कॉमिक्स कलेक्शन को कूड़े में फेंक दिया. युवक इस कदर नाराज था कि उसने सुलह तक करने से मना कर दिया.

ओडिटी सेंट्रल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये अजीबोगरीब मामला ताइवान के चियाई शहर का है, जहां 64 वर्षीय एक महिला बेटे के ‘अटैक ऑन टाइटन’ कॉमिक्स कलेक्शन को कूड़े में फेंकने के बाद मुश्किल में पड़ गई. महिला अपने बेटे के कॉमिक्स के प्रति पागलपन से तंग आ गई थी. इसलिए जब उसने देखा कि कॉमिक्स नमी की वजह से पड़े-पड़े सड़ रही है, तो जरूरी जगह बनाने के लिए उसे कूड़े में फेंक आई.

बेटे ने बुला ली पुलिस

इसके बाद जब बेटा घर लौटा, तो उसने अपने गायब हुए कॉमिक्स कलेक्शन को लेकर मां से सवाल किया. इस पर महिला ने जब उसे बताया कि उसे तो वो कूड़े में फेंक आई है, यह सुनते ही युवक का पारा हाई हो गया. उसने आव देखा न ताव, फौरन पुलिस बुला ली. ये भी पढ़ें: गौरव तनेजा से तलाक पर रितु राठी ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये VIDEO

बूढ़ी मां को कोर्ट में घसीट लिया

फिर अपनी बूढ़ी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर बिना पूछे उसकी निजी संपत्ति को नष्ट करने का आरोप लगाकर कोर्ट में घसीट लिया. युवक ने अदालत में तर्क दिया कि ‘अटैक ऑन टाइटन’ एक बेहद लोकप्रिय कॉमिक्स है और इसका पूरा कलेक्शन मिलना मुश्किल है. उसने कहा कि चूंकि इसके 32 संस्करणों में से कुछ अब प्रिंट में नहीं हैं, ऐसे में इसे कलेक्टर की अमूल्य वस्तु मानी जा सकती है. ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बच्चे ने जीता दिल, पुलिस से तोतली आवाज में की ये शिकायत

सुलह के लिए भी नहीं माना बेटा

वहीं, युवक की मां का तर्क था कि कॉमिक्स में नमी आ गई थी और घर में काफी जगह भी ले रही थी, इसलिए उसने जगह बनाने के लिए उसे फेंकना ही उचित समझा. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने कोर्ट में बेटे के साथ सुलह करने की भी कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना.

कोर्ट ने लगाया जुर्माना

चौंकाने वाली यह घटना इसी साल फरवरी की है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए महिला को नुकसान की भरपाई करने के लिए 5,000 ताइवानी डॉलर (यानि 13 हजार दो सौ रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया. यह भी कहा कि बेटे के संपत्ति अधिकारों का सम्मान न करना अनुचित था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: कार से कूदा युवक, सड़क पर करने लगा हंगामा, बोला- पिता उसकी किडनियां बेच… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर तिलंगा कोहपानी में लगाया गया…- भारत संपर्क| स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …| ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल करेगा… – भारत संपर्क| विश्वसनीयता खो चुकी है BJP, विधानसभा चुनावों में होगी इंडिया गठबंधन की जीत,…