बारिश नहीं होने से 200 एकड़ की फसल सूखने का खतरा,छुरीकला…- भारत संपर्क
बारिश नहीं होने से 200 एकड़ की फसल सूखने का खतरा,छुरीकला क्षेत्र के खेतों में पड़ी दरार
कोरबा। कटघोरा के छुरीकला क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े भर से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं। किसानों को धान की फसल पूरी तरह नहीं पक पाने की चिंता सता रही है। किसानों का कहना है कि धान की फसल को पकने के लिए कम से कम एक बारिश की आवश्यकता है। यदि तेज बारिश नहीं हुई या नहर से खेतों की सिंचाई नहीं की जाती है तो लगभग 200 एकड़ में लगी फसलों को नुकसान हो सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार मानसून सही समय पर पहुंचा प्रारंभ में बारिश भी अच्छी हुई क्षेत्र के किसान अच्छी बारिश होने से समय पर थरहा रोपा बियासी भी किये। वहीं अब धान की बाली निकलना भी शुरू हो गया है लेकिन ऐन वक्त पर बारिश दगा दे रहा है। बाली निकलने पर धान पकने के लिए पानी की बारिश आवश्यक होती है परंतु सप्ताह भर से बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र के किसानों का कहना है नगर क्षेत्र मे जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई के लिए बांध बनाकर कच्ची नहर बनाया गया है परंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नहर की साफ सफाई मरमत नहीं किये जाने से नहर की हालत अत्यंत खराब हो गई है जिस कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाने से पिछले दस वर्षों से क्षेत्र के किसानों को समस्या झेलनी पड़ रही है। वहीं जल संसाधन विभाग के एक भी जिमेदार अधिकारी सिंचाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है सप्ताह भर में बारिश नही हुई तो फसल नष्ट हो जायेगी।वहीं जिला कृषि अधिकारी डीपीएस कंवर का कहना है कि जिले में पर्याप्त बारिश हुई है। जिन किसानों ने विलंब से बोआई की है उन धान की फसलों को थोड़ी बहुत पानी की जरूरत पड़ सकती है। वैसे वातावरण में नमी बनी हुई और ओंस से भी काफी राहत मिल सकती है।