*200 खिलाड़ियों ने रणजीता स्टेडियम में दिखाया जौहर,नेहरु युवा केंद्र का…- भारत संपर्क

0
*200 खिलाड़ियों ने रणजीता स्टेडियम में दिखाया जौहर,नेहरु युवा केंद्र का…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को जशपुर के ऐतिहासिक रणजीता स्टेडियम में नेहरु युवा केंद्र जशपुर द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर और मनोरा विकासखंड के युवाओं ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए कब्बड्डी, 400मीटर रिले रेस, गोला फेंक तथा बालिका वर्ग के लिए रस्साकसी, 100 मीटर दौड़ , तवा फेंक खेल रखे गए थे। विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता जशपुर और मनोरा के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा दिखाई । कार्यक्रम की शुरुआत नेहरु युवा केंद्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार जी ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी में जशपुर की वनवासी कल्याण आश्रम की टीम प्रथम रही और टीम वॉरियर्स की टीम द्वितीय रही। इसी क्रम में रस्साकसी में प्रथम अन्ना खाखा जशपुर की टीम और द्वितीय अनुषा की टीम रही। 400 मीटर दौड़ में कर्मा संन्यासी की टीम प्रथम रही, आलोक भगत की टीम द्वितीय, अभिषेक भगत की टीम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या खेस, द्वितीय अनुग्रहित टोप्पो, तृतीय दिलेश्वरी तिर्की रहे। तवा फेंक में प्रथम ऐश्वर्य खेस, रूबी चौहान, तृतीय सपना पैंकरा। गोला फेंक में विश्वनाथ तिग्गा, द्वितीय सोनू राम, तृतीय नितेश बरवा रहें । सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एकलव्य खेल अकादमी के प्रशिक्षक शराजेन्द्र कुमार देवांगन ( तीरंदाजी प्रशिक्षक), गजेन्द्र साहू ( तैराकी प्रशिक्षण) का बहुत योगदान रहा जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में मैच निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे और अपनी सेवा दिया । जिला युवा अधिकारी ने बताया कि, जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए है, वो सभी आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्पोर्ट्स किट प्राप्त करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरु युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवम् सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अलग अलग दिवस अलग अलग कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, श्रमदान, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पद देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया , जिसे सभी युवाओं ने लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और सुना। कार्यक्रम को पूर्ण करने में स्वयंसेवक संजीव भगत, सूर्यकांत चंद्रा, शालिनी गुप्ता, सौरभ भगत आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क