महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क

0
महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क
महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर ली तैयारी, ऐसे चेक करें स्टेट्स

लाडो-लक्ष्मी योजना

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए लाडो-लक्ष्मी योजना को लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि सामाजिक न्याय विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. माना जा रहा है कि इसे रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के लिए एक तोहफे के तौर पर लागू किया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव में किया था वादा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हरियाणा की बहनों और माताओं से यह वादा किया था. अब इसकी पूरी तैयारी हो गई है और फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है. मुख्यमंत्री सैनी जल्द ही इस योजना की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं.

चार चरणों में लागू होगी योजना

ड्राफ्ट के अनुसार, लाडो-लक्ष्मी योजना को चार चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाली करीब 46 लाख महिलाएं शामिल होंगी, जिनकी सालाना आय 1.8 लाख रुपये से कम है. एक अधिकारी के मुताबिक, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

सरकार ने इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. हालांकि, लाभार्थियों की सही संख्या तय होने के बाद यह राशि और बढ़ाई जा सकती है.

कितनी महिलाएं होंगी लाभार्थी?

अधिकारियों के मुताबिक, 18 से 60 साल की आयु वर्ग में करीब 75 लाख महिलाएं आती हैं. लेकिन नौकरी करने वाली महिलाएं और करीब 8.5 लाख महिलाएं, जो पहले से ही विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन या अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रही हैं, उन्हें इस योजना से बाहर रखा जाएगा. पात्रता के अंतिम मानक अभी तय किए जाने बाकी हैं.

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसी स्कीम

सैनी सरकार की यह योजना भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की योजनाओं से मेल खाती है. वहां विधानसभा चुनावों से पहले क्रमशः लाड़ली बहना योजना और लाडकी बहिन योजना शुरू की गई थी. हरियाणा सरकार भी इसी तर्ज पर महिलाओं को आर्थिक मदद देकर सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. अब देखना यह होगा कि रक्षाबंधन से पहले यह योजना महिलाओं के लिए कितनी बड़ी राहत लेकर आती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…| 32 दिनों में फिल्म पूरी, 21 साल पहले सलमान खान और अक्षय कुमार ने जब किया कमाल,… – भारत संपर्क| Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क