बिहार: चिरौंजी समझकर खा गए जहर वाले बीज, स्कूल के 23 बच्चे बीमार | Kaimur…

0
बिहार: चिरौंजी समझकर खा गए जहर वाले बीज, स्कूल के 23 बच्चे बीमार | Kaimur…
बिहार: चिरौंजी समझकर खा गए जहर वाले बीज, स्कूल के 23 बच्चे बीमार

सभी बच्चों को इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार के कैमूर में स्कूली बच्चों ने चिरौंजी समझकर पौधे में लगे बीज खा लिए. बीज खाने से 23 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे. आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी सहित जिले के अधिकारी बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंच गए. बच्चों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव स्थित विद्यालय का है. अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. जानकारी बच्चों के परिजनों को मिली तो वह घबरा गए. परिजन उन्हें इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल ले गए. एक साथ 23 बच्चों के बीमार पड़ने से डॉक्टरों की टीम बुला ली गई.

चिरौंजी की तरह दिख रहे थे जहरीले बीज

बुधवार को कोसडीहरा गांव के विद्यालय में बच्चे पढ़ने आए थे. स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर जान लगे. रास्ते में बच्चों को कुछ पौधे दिखाई दिए जिस पर बीज लगे हुए थे. बीज बिलकुल चिरौंजी की तरह दिख रहे थे. बच्चें बीज को चिरौंजी समझकर खा गए. इनमे कुछ बच्चों ने इउं बीजों को लंच में तो कुछ ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद खाया. अचानक से बच्चों को उल्टी होने लगी. परिजनों ने बताया कि बीज खाने के बाद लगभग 1 से 2 घंटे के बाद बच्चों में उल्टी व सीर में चक्कर आने लगे.

ये भी पढ़ें

डीएम, एसपी पहुंचे अस्पताल

परिजन यह देखकर घबरा गए. वह उन्हें लेकर भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चे आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर जांच के लिए कैमूर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पहुंचे अस्पताल पहुंचे. मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और कई डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों का इलाज तुरंत चालू कर दिया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट-पीयूष कुमार/कैमूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क