बुमराह-बोल्ट पर भारी 23 साल का खिलाड़ी, मुंबई से एकतरफा अंदाज में छीन लिया … – भारत संपर्क

प्रियांश आर्या की तूफानी पारी. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. इस हाई-वोल्टेज मैच में प्रियांश ने एक मैच विनिंग पारी खेली, जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम बाजी मारने में कायमाब रही और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. प्रियांश आर्या ने इस दौरान मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए.
प्रियांश आर्या की तूफानी पारी
प्रियांश आर्या ने इस मैच में 35 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने पंजाब किंग्स को एक मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसने जीत में अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियंस की टीम, जो अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, इस मैच में प्रियांश के सामने बेबस नजर आई. प्रियांश ने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह की सटीक यॉर्कर और बोल्ट की स्विंग भरी गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने न केवल हिम्मत दिखाई, बल्कि अपनी तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन नमूना पेश किया. पारी की शुरुआत में कुछ शानदार चौके लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए और फिर दो शानदार छक्कों के साथ फैंस का उत्साह बढ़ा दिया.
प्रियांश की यह पारी उस समय आई जब पंजाब किंग्स की टीम को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी. उनकी बल्लेबाजी ने टीम को एक ठोस नींव दी, जिससे पंजाब किंग्स ने 185 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान न केवल रन बनाए, बल्कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे पंजाब के बाकी बल्लेबाजों को भी खुलकर खेलने का मौका मिला. प्रियांश ने एक छक्का तो बुमराह की गेंद पर भी लगाया, जिन्हें बड़ा शॉट मारना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.
प्रियांश आर्या के लिए यादगार सीजन
प्रियांश आर्या ने इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 14 मैचों में 30.28 की औसत से 424 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. प्रियांश आर्या ने ये रन 183.54 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जो बताता है कि उन्होंने गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी की है. ये आईपीएल में उनका डेब्यू सीजन है और वह अपने पहले ही सीजन में दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं.