छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी की 233वीं साहित्य सभा सम्पन्न — भारत संपर्क


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी द्वारा रविवार को विनोबा नगर स्थित राजा दासगुप्त के निवास पर 233वीं मासिक साहित्य सभा का आयोजन किया गया। सभा में एकल एवं कोरस संगीत, कविता पाठ और हास्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थागत गीत “आमार भाषा तोमर भाषा” से हुई। अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती नमिता घोष ने स्वागत भाषण देते हुए सभी सदस्यों का अभिवादन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रबल मुखर्जी के पुत्र द्वैपायन मुखर्जी को पुणे में एमबीए में तथा डॉ. सोमा एवं निहार मल्लिक की पुत्री पल्लवी मल्लिक को आईआईटी खड़गपुर में एमटेक में प्रवेश मिलने पर शुभकामनाएं भी दीं।

संगीत प्रस्तुतियों में निहार रंजन मल्लिक, अचिन्त्य कुमार बोस, प्रबल मुखर्जी, शुभ्रांशु शेखर घोष, मौसमी चक्रवर्ती, डॉ. सोमा लाहिड़ी मल्लिक, प्रतिमा पाल, मौमिता चक्रवर्ती, नमिता घोष, गोपा दासगुप्त, रीता कर्मकार और मोनिका घोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कविता पाठ में राजा दासगुप्त, मातृभाषा पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. गोपाल चन्द्र मुखर्जी, पार्थो सरकार, दीपिका विश्वास, डॉ. सोमा तथा अशोक कुण्डु शामिल हुए। हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति पार्थ सारथी बोस ने दी।
कार्यक्रम का संचालन राजा दासगुप्त ने किया।