बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…

बिहार के कई जिलों में मौसम का उतार चढाव जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का बदला मिजाज देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार में 18 अप्रैल तक मौसम के मिजाज में बदलाव का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं बारिश होने से लोगों से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश का मौसम बिगड़ा रह सकता है. राज्य के 25 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 55 से 60 किलोमीटर की गति से हवा चलने और साथ ही वज्रपात और बारिश होने की संभावना है. विभाग के द्वारा इसको लेकर के अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 अप्रैल तक राज्य के 25 जिले जैसे, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगडिया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही मेघ गर्जन और बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से अगले 24 घंटे में राज्य के नवादा, बेगूसराय, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, कैमूर, बक्सर, अरवल, भोजपुर और नालंदा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना को जताया है. विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
पिछले कुछ दिनों से पूरे बिहार में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो से तीन दिनों के अंदर भारी बारिश और मेघ गर्जन हुई है. इसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी.