बुजुर्ग महिला को अंधेरे में रखकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख…- भारत संपर्क

0
बुजुर्ग महिला को अंधेरे में रखकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख…- भारत संपर्क




बुजुर्ग महिला को अंधेरे में रखकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख रुपए का किया बंदरबांट, मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत – S Bharat News























यूनुस मेमन

रतनपुर में विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी और टीम अटल और टीम शीतल के प्रमुख युवा कांग्रेस कोटा विधानसभा के महामंत्री और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रवि रावत के खिलाफ 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है। खास बात यह है कि 2 दिन पहले ही रतनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव की मौजूदगी में जन्मदिन का केक काटा गया था।

गोसाई पारा वार्ड क्रमांक 3 रतनपुर निवासी बुजुर्ग शकुंतला रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह विधवा है और 80 साल की लाचार बुजुर्ग भी, जो अक्सर बीमार रहती है ।साल 2020 के मार्च महीने में खंडोबा बायपास रोड पर स्थित जमीन को उन्होंने 24 लाख रुपए में बेचा था। क्रेता द्वारा बिक्री राशि में से 16 लाख रुपए का चेक और ₹8 लाख नगद दिया गया था। शकुंतला रावत ने यह सौदा अपने पुत्र मन्नू रावत और सुनील रावत के सामने रवि रावत और ऋषि कुमार रावत के कहने पर की थी। बुजुर्ग महिला का कहना है कि रवि रावत और ऋषि रावत ने चेक और नगद रकम बैंक में जमा करने के नाम पर उनसे ले लिया था। बुजुर्गों और लाचार होने की वजह से शकुंतला ने उन पर भरोसा कर लिया, लेकिन जब इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर उन्होंने जब 30 अप्रैल 2024 को रवि रावत और ऋषि रावत से पैसे की मांग की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आपस में 24 लाख रुपए बांट लिए गए हैं। पैसे लौटाने के लिए उन्होंने कुछ दिन की मोहलत भी मांगी लेकिन ना तो उन्होंने शकुंतला रावत को बैंक का पासबुक दिया और ना ही 24 लाख रुपए वापस किये।
बुजुर्ग महिला की लाचारी का फायदा उठाकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हासिल करने के मामले में शकुंतला रावत ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, मामले में आरोपी कांग्रेस नेता है जिनके खिलाफ पहले ही रतनपुर थाने में छेड़खानी और मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…