24 छक्के… 250 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट, टीम को बनाया DPL 2025 का चैंपियन – भारत संपर्क

0
24 छक्के… 250 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट, टीम को बनाया DPL 2025 का चैंपियन – भारत संपर्क

नितीश राणा ने टीम को बनाया चैंपियन. (फोटो-DPL)
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस रोमांचक फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस की जीत के हीरो रहे उनके कप्तान नितीश राणा, जिन्होंने नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. नितीश राणा ने प्लेऑफ के हर एक मैच में रन बनाए, जिसके चलते उनकी टीम पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रही.
नितीश राणा ने टीम को बनाया चैंपियन
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान नीतीश राणा ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया और वेस्ट दिल्ली ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

नितीश राणा का शानदार प्रदर्शन केवल फाइनल तक सीमित नहीं था. उन्होंने पूरे प्लेऑफ में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. एलिमिनेटर मैच में नितीश ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 15 छक्के जड़े थे. यह पारी DPL 2025 के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक रही. इसके बाद क्वालीफायर 2 में भी उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे. खास बात यह रही कि नितीश प्लेऑफ के तीनों मैचों में नाबाद रहे और कुल 24 छक्कों की मदद से 250 से ज्यादा रन बनाए.
पहली बार में टीम को बनाया चैंपियन
नितीश राणा ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया, बल्कि कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों से सबका ध्यान खींचा. उनकी नेतृत्व क्षमता और दबाव में शांत रहने की कला ने वेस्ट दिल्ली लायंस को टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार बनाया. खास बात ये रही कि ये उनका पहला DPL था और वह पहली ही बार में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘चिरैया’ कर रहा था गाड़ियों की चोरी… पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, अब हुआ… – भारत संपर्क| Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी| रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति, समारोह के पांचवें दिन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 24 छक्के… 250 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट, टीम को बनाया DPL 2025 का चैंपियन – भारत संपर्क| अल्बनीज सरकार ने की भारतीय प्रवास के खिलाफ अभियानों की निंदा, कहा- नस्लवाद बर्दाश्त… – भारत संपर्क