25 अस्पताल अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधीन- भारत संपर्क
25 अस्पताल अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधीन
कोरबा। कोयला मंत्रालय के अधीन पांच राज्यों में संचालित 25 अस्पताल अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) के अधीन होंगे। इन अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत सरकारी अस्पतालों की तरह कैशलैस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार ने निर्देश जारी कर कोयला मंत्रालय के अस्पतालों का प्रशासनिक नियंत्रण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) से हटाकर राज्यों को सौंप दिया है। इन्हें पब्लिक-जीओआई हॉस्पिटल की नई श्रेणी में रखा गया है। जिसके तहत मरीजों को राज्य के हेल्थ बेनिफिट पैकेज और नियमों के अनुसार सेवाएं और प्रोत्साहन का लाभ अब मिल सकेगा। कोयला मंत्रालय के अलावा श्रम एवं रोजगार, रक्षा, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम, गृह, खान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, विद्युत, रेल, इस्पात मंत्रालय और अन्य उद्योगों के अधीन अस्पताल भी राज्यों को सौंपे गए हैं। अब इन अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत आधुनिक चिकित्सा सेवाएं कैशलैस मिलेंगी।