ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भेजे गए 25… – भारत संपर्क


ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. भारतीय सेना ने बड़ी ही बहादुरी के साथ इस ऑपरेशन को चलाया और कामयाबी भी हासिल की. अब इस ऑपरेशन सिंदूर नाम पर फिल्मकारों की नजर है. नाम को रजिस्टर कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के पास करीब 25 एप्लिकेशन आई हैं.
IMPPA के जनरल सेक्रेट्री अनिल नागराथ ने कहा, “एसोसिएशन को करीब 25 एप्लिकेशन मिली हैं. ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सिंदूर और पहलगाम जैसे नाम हैं. पर ज्यादातर लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए कहा है.” यानी भारत के इस मिशन पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड फिल्मकारों में होड़ लग गई है. सभी चाहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर टाइटल पर उनका कब्ज़ा हो जाए.
किसे मिलेगा टाइटल ऑपरेशन सिंदूर?
जब अनिल नागराथ से सवाल हुआ कि इतने लोगों की एप्लिकेशन आ गई है तो टाइटल किसे मिलेगा? इसका फैसला कैसे होगा? इस पर उन्होंने कहा, “कमेटी एप्लिकेशन को देखेगी और उसके बाद किसी को टाइटल सौपेगी.” फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लोइज के बीएन तिवारी ने कहा कहा, “इस टाइटल के लिए तो मैंने और मेरे दोस्त विशाल सोरे ने भी एप्लिकेशन फाइल की है.”
भारत ने सिखाया सबक
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. मासूम लोग जो कश्मीर की खूबसूरती निहारने वहां गए थे, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. तब से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था. भारत सरकार ने इस हमले के बाद कई तरह के कड़े कदम उठाए.
7 मई को सबको चौंकाते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन शहरों में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारतीय सेना ने मिसाइलें दागीं और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. दोनों देशों के बीच इस वक्त स्थिती नाजुक बनी हुई है. अब इस पूरी घटना पर सिनेमा से जुड़े लोगों की नजर है. पहले भी कई बार ऐसी घटना पर फिल्में बनती रही हैं.