12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क

0
12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क
12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम!

256gb Storage SmartphoneImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

15 हजार रुपए तक के बजट में एक ऐसा बढ़िया स्मार्टफोन मिल रहा है जिसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस रेंज में itel P55 Plus स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है, कम कीमत वाले इस बजट स्मार्टफोन में न केवल ज्यादा स्टोरेज बल्कि दमदार बैटरी, ज्यादा रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी मिलता है. कितनी है इस स्मार्टफोन की कीमत और ये फोन कौन-कौन सी खूबियों के साथ आपको मिलेगा? आइए जानते हैं.

itel P55 Plus Price in India

फ्लिपकार्ट पर इस बजट स्मार्टफोन का 8 जीबी/256 जीबी मॉडल 12 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस फोन को रॉयल ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है, फोन खरीदते वक्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा मिलेगा.

मुकाबला

इस रेंज में आईटेल कंपनी का ये फोन Redmi 13 5G (कीमत 12499 रुपए), Realme P3x 5G (कीमत 12999 रुपए) और IQOO Z10X 5G (कीमत 13887 रुपए) जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. ये सभी स्मार्टफोन्स 256 नहीं बल्कि 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं.

Itel P55 Plus Price Flipkart

(फोटो – फ्लिपकार्ट)

itel P55 Plus Specifications

  • डिस्प्ले: 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस बजट फोन में 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस आईटेल स्मार्टफोन में यूनिसॉक टी606 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. रैम: वैसे तो इस फोन के 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. रियर ही नहीं बल्कि फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट मिलता है.
  • बैटरी: 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है.
  • कनेक्टिविटी:इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है, इसके अलावा इस फोन में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय ने किया मुंगेली में सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और उन्नत पुलिस कंट्रोल रूम का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *विकास की गाथा:-विष्णु के सुशासन से पत्थलगांव लिख रहा विकास की नई…- भारत संपर्क| छेड़छाड़ के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार — भारत संपर्क| IPL 2025: फिर बदला आईपीएल का शेड्यूल, RCB-SRH का मैच बेंगलुरु से हटाया गया,… – भारत संपर्क| अवैध खनिज के विरुद्ध लगातार जारी है कार्रवाई, 2 ट्रेलर 2…- भारत संपर्क