अमेरिका के ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी में 27 को लगी गोली |… – भारत संपर्क

0
अमेरिका के ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी में 27 को लगी गोली |… – भारत संपर्क
अमेरिका के ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी  में 27 को लगी गोली

अमेरिका के ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका के ओहियो में आधी रात को एक पार्टी में भीषण गोली बारी की वारदात सामने आई. इसमें एक 27 साल के व्यक्ति की मौत भी हो गई. और कम से कम 25 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं. हालांकि इस गोलीबारी का कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया है. एक्रोन पुलिस ने बताया कि आधी रात को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें उन्हें पता चला क्लीवलैंड से थोड़ी दूर दक्षिण में केली एवेन्यू और 8वें एवेन्यू के पास ये घटना हुई. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी से पहले क्या हुआ था.

एक्रोन पुलिस विभाग मीडिया को बताया कि कॉल आते ही अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आगे उन्होंने बताया इसके कुछ देर बाद ही पास के अस्पतालों से पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग गोली लगने से घायल होकर इमरजेंसी वार्ड में आ रहे हैं. इस गोलीबारी में कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं. इन्हीं घायलों में से एक की मौत हो गई. इस पर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक हथियार और कई दर्जन खोखे बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने शुरू की मामले के जांच

अभी तक इस मामले में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है और गोलीबारी का मकसद अभी तक नहीं पता चल पाया है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. एक चैनल के फोटोग्राफर ने बताया कि पुलिस को जांच में 30 से अधिक गोलीबारी वाले घटनास्थल से साक्ष्य मिले हैं. घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें

रिकॉर्ड हुई गोली चलने की आवाज

यह घटना रविवार आधी रात के बाद हुई, जब क्लीवलैंड से जूच ही दूर एक्रोन में 8वें एवेन्यू के चौराहे के पास जन्मदिन की एक बड़ी पार्टी आयोजित की जा रही थी. पार्टी के दौरान ही एक के बाद एक दर्जनों गोलियां चलने लगी. घटना स्थल के पास ही के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमेरे में गोलीबारी की आवाज रिकॉर्ड हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क