27साल पहले दुर्गम रास्ते में, बाबाधाम की यात्रासड़क मार्ग…- भारत संपर्क



बिलासपुर। बोल बम समिति बिलासपुर के बम आज बाबा बैजनाथ धाम यात्रा पर रवाना हुए। दुर्गम पहाड़ी यात्रा में बाबा धाम की यात्रा में सूइया पहाड़ की याद आते ही हम लोग शिहर उठते हैं। शहर से आज से 27 साल पहले 1998 में बाबा धाम की यात्रा शुरू करने वाले सतीश सिंह तथा विकास शुक्ला शहर के कुछ बुजुर्गों के पांच सदस्यों के साथ बाबाधाम की यात्रा शुरू शुरू की थी । सतीश सिंह का कहना है की 1997 में जब उन्होंने यात्रा शुरू की तब सुल्तानगंज से देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए सड़क भी ठीक नहीं थी। पहाड़ी पहाड़ी इलाका था और सूइया पहाड़ की याद आते ही मन सिहर उठता है जब वहां पैदल चलते थे तो सड़क पर सुई चुभने लगता था जैसे सड़क पर चलते हुए नुकीले पत्थर पैरों में सुई जैसे पैरों में चुभते थे। 125 किलोमीटर की है पद यात्रा में नदी नाले में उस समय पुल पुलिया नहीं हुआ करता था । गले तक डूब कर पानी में पैदल कांवर यात्रा करते थे। और तब से आज तक लगातार बाबा के आशीर्वाद से यह पद यात्रा अनवरत चल रही है । सावन के महीने में बाबा धाम की यात्रा करने के लिए चार महीना पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है अब तो बोल बम समिति बिलासपुर में 50 से अधिक सदस्य शामिल हैं । बिलासपुर नागपुर गोंदिया रायपुर और रायगढ़ के भी के भी बम शामिल हैं। आज बोल बम समिति बिलासपुर के बम बम साउथ बिहार एक्सप्रेस से देवघर बाबा के लिए रवाना हुए । कल सुबह देवघर पहुंचने के बाद दोपहर को सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे। कल शाम सुल्तानगंज से गंगा जी गंगा जी में स्नान करने के बाद जल लेकर पैदल देवघर के लिए रवाना होंगे और 16 जुलाई को शिवजी को जल अर्पण करेंगे और 18 को वापसी होगी। आज यहां से बाबा धाम की यात्रा करने वालों में सतीश सिंह,, विकास शुक्ला, राजेंद्र भंडारी, संजय बहल,आशीष शुक्ला, दिनेश निर्मलकर, रोहित मिश्रा ,शेखर पाल, रेजि नायर ,सतीश नादम, बंटी कटेलिया ,रमेश शुक्ला, चंदू मिश्रा ,राजकुमार तिवारी, मनीष सोनी ,आशु वर्मा ,शैलू मिश्रा ,हरीश राठौर ,खडगे दादा बम राकेश,शेखर पाल, राजकुमार तिवारी, सतीश नादम, अनुभव शुक्ला, सौरभ बहल, काफी संख्या में बम शामिल हुए।
Post Views: 6