भूख से तड़प रहे 28.2 करोड़ लोग, डराने वाले हैं गाजा के हालात | united nations… – भारत संपर्क

0
भूख से तड़प रहे 28.2 करोड़ लोग, डराने वाले हैं गाजा के हालात | united nations… – भारत संपर्क
भूख से तड़प रहे 28.2 करोड़ लोग, डराने वाले हैं गाजा के हालात

भूखमरी को लेकर रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र ने भूखमरी को लेकर रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में 59 देशों के करीब 28.2 करोड़ लोग भूख से तड़पे. संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस में इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट में बताया कि सबसे ज्यादा गाजा में लोगों ने भूखमरी की गंभीर स्थिति का सामना किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 2.4 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री की भारी कमी से जूझना पड़ा. इसकी वजह विशेषतौर पर गाजा पट्टी और सूडान में खाद्य सुरक्षा के बिगड़े हालात थे. इसके अलावा खाद्य संकट वाले देशों की संख्या में भी वृद्धि हुई, जिनकी निगरानी की जा रही है.

2016 से हुई चार गुना वृद्धि

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के मुख्य अर्थशास्त्री मैक्सिमो टोरेरो ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भूख का एक पैमाना तय किया है, जिसमें पांच देशों के 705,000 लोग पांचवें चरण में हैं, जिसे उच्च स्तर माना जाता है. उन्होंने बताया कि 2016 में वैश्विक रिपोर्ट जारी करने की शुरुआत से यह संख्या अब तक सबसे ज्यादा है. साथ ही 2016 में दर्ज संख्या के मुकाबले इसमें चार गुना वृद्धि हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव? अखिलेश ने खोल दिए पत्ते

गाजा के हालात

अर्थशास्त्री ने बताया कि गंभीर अकाल का सामना कर रहे लोगों में से 80 फीसदी लोग यानी 577,000 सिर्फ गाजा में हैं. वहीं दक्षिणी सूडान, बुर्किना फासो, सोमालिया और माली में हजारों लोग भूख से तड़प रहे हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि गाजा में लगभग 11 लाख लोग और दक्षिण सूडान में 79 हजार लोग जुलाई तक पांचवे चरण में पहुंच सकते हैं. इजराइल और हमास के बीच पिछले सात महीने से युद्ध चल रहा है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: सावधान, नदियों की जान ले रही है आपके घर में लगी पानी की समर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पत्रकार और परिवार पर हमला करने वालों के खिलाफ की जाएगी गुंडा…- भारत संपर्क| सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क