3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

0
3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer
3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

करोड़ों में सैलरी, फिर भी नहीं मिल रहा कोई कैंडिडेट (प्रतीकात्मक)Image Credit source: Pixabay

आज के समय में जहां एक अच्छी नौकरी मिलना भगवान को पाने जैसा मुश्किल हो गया है, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसे जॉब ऑफर की चर्चा जोरों पर है, जिसमें करोड़ों की सैलरी तो मिलेगी ही. साथ में रहने के लिए आलीशान बंगला और गाड़ी भी फ्री में मिल रही है. लेकिन इसके बावजूद कोई अप्लाई नहीं कर रहा है. चौंकाने वाला ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है.

दरअसल, यह जॉब ऑफर डॉक्टर के लिए है. लेकिन इतनी अच्छी तनख्वाह और सुविधाओं की पेशकश के बाद भी डिग्रीधारी लोग इसके लिए अप्लाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो क्या वजह है, जो करोड़ों की नौकरी भी लोगों को रास नहीं आ रही.

द इंडिपेंडेंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शर्त ये है कि अगर आप इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं, तो आपको ग्रिड से बाहर यानि शहर से दूर एक ग्रामीण इलाके में जाना होगा. क्योंकि, यह ऑफर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित 500 की आबादी वाले जूलिया क्रीक नामक एक कस्बे के लिए है, जहां एक डॉक्टर की आवश्यकता है, और यह डॉक्टर कस्बे में मौजूद एक मात्र चिकित्सक की जगह लेगा. ये भी देखें: Viral: खूंखार बाघ को पकड़ा और होठों पर करने लगा Kiss, वीडियो ने उड़ाए होश

बता दें कि यह शहर ब्रिसबेन से 17 घंटे की दूरी पर स्थित है, और इससे निकटतम प्रमुख शहर भी सात घंटे की दूरी पर है. इस पद के लिए शहर के पूर्व डॉक्टर ने अत्यधिक अनुशंसा की थी, जिन्होंने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि इस नौकरी से उन्हें अकेले काम करते हुए एक डॉक्टर के रूप में अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिली. ये भी देखें:Viral: फर्श पर लेटा हुआ था डॉगी, टीवी पर बजा हनुमान चालीसा, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन

डॉ. एडम लूव्स का कहना है कि यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है, जो शांत जीवन और अपनी चिकित्सा कौशल को डेवलप करने के मौके को पसंद करते हैं. डॉक्टर लूज भी तीन साल पहले इसी तरह का विज्ञापन देखकर आए थे. उनका दो साल का कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म होने वाला है, और वह अपने परिवार के पास ब्रिसबेन लौटने की योजना बना रहे हैं. ये भी देखें:कोबरा से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है इस जीव का विष, आपके पैरों की उंगलियों से भी है छोटा

वहीं, मेयर का कहना है कि यहां की लाइफस्टाइल वाकई कमाल की है. हां, कभी-कभी यात्रा करने के लिए दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन बहुत से लोगों को ऑफ-ग्रिड जाने और खुद को नेचर के करीब रहने में बहुत अच्छा लगता है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमें कैंडिडेट मिल जाएगा.

पिछले साल स्पेन के एक ग्रामीण क्षेत्र ने भी कामगारों को कुछ ऐसा ही लुभावना ऑफर दिया था. लोगों को वहां आकर बिजनेस करने के लिए 16,000 डॉलर की पेशकश की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क