रिटायर्ड इंजीनियर से साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 3.65 लाख रुपये- भारत संपर्क

0
रिटायर्ड इंजीनियर से साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 3.65 लाख रुपये- भारत संपर्क

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड इंजीनियर से 3.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। ठग ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर ओटीपी हासिल किया और फिर खाते से धीरे-धीरे पूरी रकम निकाल ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर्मदा नगर निवासी मोहम्मद मतीन खान, जो कि पेशे से रिटायर्ड इंजीनियर हैं, को 3 जून को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का असिस्टेंट मैनेजर बताते हुए मतीन खान से कहा कि उनके बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट करना जरूरी है। इस प्रक्रिया के लिए एक ओटीपी भेजे जाने की बात कहकर उसने ओटीपी की जानकारी मांगी।

अविश्वास की स्थिति न बनाते हुए मतीन खान ने ओटीपी शेयर कर दिया। इसके बाद ठग ने बड़ी चालाकी से उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए कुल 3.65 लाख रुपये निकाल लिए और उसे किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया। ठगी का पता तब चला जब मतीन खान ने अपने खाते की जानकारी चेक की।

घटना की जानकारी मिलते ही मतीन खान ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अपील:
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति को बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी न दें। बैंक कभी भी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे मामलों में सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा बचाव है।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह:
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई ओटीपी या पर्सनल डिटेल्स मांग रहा है, तो वह निश्चित रूप से ठग हो सकता है। इस तरह की कॉल आने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।

यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि साइबर अपराधी किस प्रकार से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। सतर्कता ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…