इनोवा कार में हिरण के मांस की तस्करी, भोपाल से ले जा रहे थे मुंबई; 3 आरोपी … – भारत संपर्क

0
इनोवा कार में हिरण के मांस की तस्करी, भोपाल से ले जा रहे थे मुंबई; 3 आरोपी … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में वन विभाग की टीम ने हिरण के मांस की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इनोवा गाड़ी से हिरण के मांस की तस्करी करने वाले मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए तीनों आरोपी मूल रूप से मुंबई के रहने वाले है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इनोवा कार में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में हिरण का मांस लेकर इंदौर की ओर आए हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर संदिग्ध इनोवा गाड़ी के बारे में वन विभाग की तरफ से तफ्तीश की गई और इनोवा गाड़ी को किशनगंज टोल नाके पर पकड़ा. गाड़ी के पकड़े जाने के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो उसमें हिरण का मांस मिला. वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त कर लिया.
हिरण के मांस की कर रहे थे तस्करी
वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त करने के बाद उससे बरामद हिरन के मांस को जांच के लिए भेज दिया है. वन विभाग की टीम ने बताया कि जांच के बाद सब साफ हो जाएगा. वहीं प्रारंभिक जांच में वन विभाग टीम ने आशंका जताते हुए कहा कि हिरण का मांस भोपाल से लाया गया और मुंबई इसकी डिलीवरी देने के लिए आरोपी जा रहे थे. वहीं वन विभाग की टीम ने इस पूरे मामले में जोहर हुसैन, सलमान ,इलियाज को गिरफ्तार किया है.
वन विभाग की टीम ने 3 को पकड़ा
जानकारी के देते हुए वन विभाग की टीम ने बताया कि सभी आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि भोपाल में कहां से अवैध तरीके से हिरण के मांस को लाया जा रहा था इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क