हाइवा से टकराई पिकअप, मछली व्यवसायी सहित 3 घायल- भारत संपर्क

0

हाइवा से टकराई पिकअप, मछली व्यवसायी सहित 3 घायल

 

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। खासकर सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से हादसे हो रहे हैं। उरगा क्षेत्र के भैसमा कॉलेज के पास पखवाड़े भर पहले बीच सडक़ पर खड़ी हाइवा से पिकअप के टकराने से हुए हादसे में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी रिपोर्ट पिकअप चालक ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि धनुवार पारा रानी रोड खाटी मोहल्ला निवासी मोहम्मदर कलीमुदीन मछली व्यवसायी है। वह पांच फरवरी को पिकअप क्रमांक सीजी 12 एवाय 2437 में मछली लेकर सक्ती बाजार गया था। वापस लौटते समय रात लगभग नौ बजे भैसमा कॉलेज के पास पहुंचा था। सडक़ पर खड़ी हाइवा क्रमांक सीजी 04 सीएल 0198 से जा टकराई। हादसे में चालक मोहम्मद कलीमुदीन, पुत्र मोहम्मद नसीम व कर्मचारी अशोक मांझी घायल हो गए। स्थानीय लेागों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हाइवा का इंडिकेटर नहीं जल रहा था और ना ही रेडियम या संकेतक लगा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क