कबूतर पकड़ने निकले 3 शख्स, फिर अचानक हुआ हादसा… मौके से बरामद हुए शव | 3 … – भारत संपर्क

0
कबूतर पकड़ने निकले 3 शख्स, फिर अचानक हुआ हादसा… मौके से बरामद हुए शव | 3 … – भारत संपर्क

खेत में मिले 3 लोगों के शव
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार 11 अगस्त को एक खेत में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों की मौत करंट लगने से हुई है. मामला नागदा से 17 किलोमीटर दूर स्थित खाचरोद के राम तलाई के पास का है. घटना की सूचना मिलने पर खाचरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामतलाई के पास जगदीश नामक किसान के खेत पर तीन लोगों का शव पड़े थे. जब मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि सभी मृतक रतलाम के पास ग्राम नायन के रहने वाले थे और तीनों ही कबूतर पकड़ने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि मौके से 30 मरे हुए कबूतर और एक बोरी में कुछ जामफल के साथ ही 2 जाल भी बरामद हुए हैं.
करंट लगने से मौत की आशंका
थाना प्रभारी नलवाया के मुताबिक क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जिस खेत से इन लोगों के शव मिले हैं वहां पर बिजली के टूटे हुए तार भी मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. वहीं मृतकों की पहचान उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर हुई है. इनमें 40 वर्षीय श्रवण पिता मोहनलाल, 38 साल के प्रहलाद पिता शंकरलाल और 35 साल के वकील पिता जीवराज बंजारा शामिल हैं. बताया जा रहा हा कि तीनों ही मृतक ग्राम नायन तहसील नामली जिला रतलाम के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. वहीं पुलिस भी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. खाचरोद थाना पुलिस का कहना है कि जैसे ही तीन युवकों के शव खेत में मिलने का पता चला चारों तरफ सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. शवों को देखकर तरह-तरह की बातें कही जाने लगी. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है. वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क