30 दिन रोज 8 घंटे चलता है आपका 1.5 Ton AC, कितना आएगा बिजली बिल? – भारत संपर्क

0
30 दिन रोज 8 घंटे चलता है आपका 1.5 Ton AC, कितना आएगा बिजली बिल? – भारत संपर्क
30 दिन रोज 8 घंटे चलता है आपका 1.5 Ton AC, कितना आएगा बिजली बिल?

Ac Electricity Consumption के बारे में समझेंImage Credit source: Freepik/File Photo

गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी की मांग भी बढ़ने लगी है, लेकिन सालों से एयर कंडीशनर चलाने वाले भी इस बात को नहीं जानते हैं कि आखिर 1.5 Ton AC एक घंटे में कितनी बिजली खाता है? हर साल गर्मियों के सीजन में लोगों का बिजली बिल एसी की वजह से बढ़ जाता है, इसलिए आज हम आप लोगों को गणित समझाने वाले हैं कि 1.5 टन का एसी अगर हर दिन 8 घंटे चलता है तो 30 दिन बाद एसी की वजह से कितना बिजली बिल आ सकता है?

1.5 Ton 5 Star AC की बिजली खपत

बजाज फिनसर्व की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर 1.5 टन वाला एसी 1.5kW से (1500 वॉट) की बिजली खपत करता है. अंगर डेली 8 घंटे एसी चल रहा है तो 1 दिन (8 घंटे) में एसी 12kWh बिजली की खपत करेगा. इस हिसाब से 30 दिन में 30*12kwh यानी 360kwh (यूनिट) खर्च होगी. आपके एरिया में अगर बिजली 7 प्रति kWh (यूनिट) है तो इस हिसाब से आपका 1.5 टन वाला एयर कंडीशनर लगभग 2520 रुपए की बिजली खपत करेगा.

ये बिल तो केवल एसी का है, घर में एयर कंडीशनर के अलावा और भी बहुत से इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज चलते हैं जिस वजह से बिजली बिल बढ़ सकता है. बाकी सभी अप्लायंसेज को चलाने के बाद आपका बिजली बिल कितना आएगा, इस बात का सटीक जवाब तो मुश्किल है, क्योंकि हर व्यक्ति की बिजली खपत यूसेज पर निर्भर है.

1.5 Ton 3 Star AC की बिजली खपत

1.5 टन 3 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर अगर 1 घंटा चलता है तो 1.6kWh (यूनिट) खर्च होगी, इस हिसाब से अगर 1 दिन में 8 घंटे एसी चलता है तो एसी 12.8kWh (यूनिट) खर्च करेगा. 30 दिन के हिसाब से 384kWh (यूनिट) खर्च होगी, अगर आपके एरिया में बिजली का रेट 7 रुपए प्रति यूनिट है तो2688 रुपए का बिजली बिल आ सकता है.

ध्यान दें

बिजली बिल कम या ज्यादा हो सकता है क्योंकि बिल आपके यूसेज पर निर्भर है, अगर आप सही टेंपरेचर एसी चलाने के बजाय 16 डिग्री पर एसी चलाने लगेंगे तो बिजली बिल में बढ़ोतरी संभव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-शादी की पहली रात सो रही छोटी बहन के साथ, नवविवाहिता…- भारत संपर्क| जब दुनिया ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, तब अमिताभ ने की थी बड़ी भविष्यवाणी, आगे… – भारत संपर्क| 20 हजार से कम में कौन सा Soundbar है दमदार, किस पर खर्चें पैसे? – भारत संपर्क