30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क

गेंद बदलने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का अंपायर से विवाद हो गया था. (Photo-Stu Forster/Getty Images)
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान अंपायर पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है कि लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनको जो गेंद दी गई थी, वो 10 ओवर पुरानी की बजाय 30 ओवर पुरानी थी. इससे मैच का रूख बदल गया. इस मामले में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों की जांच की जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गेंद बदलने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का अंपायर से विवाद हो गया था.
भारतीय टीम के एक अधिकारी ने दावा किया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अंपायर ने टीम को पुरानी गेंद दी थी और उन्होंने गेंद की स्थिति के बारे में टीम को कुछ नहीं बताया. इतना ही नहीं टीम इंडिया को अपनी पसंद की गेंद चुनने का भी अधिकार नहीं दिया गया, क्योंकि उन्होंने जो गेंद चुनी थी, उसे इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी नई गेंद के रूप में पहले ही चुन लिया था.
खबर अपडेट की जा रही है…..