30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क

0
30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क
30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल छोटी लड़की से लड़ा रहा इश्क

ऋतिक रोशन और सबा आजाद (तस्वीर: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए थे और उन्होंने फिर आगे जाकर सुपरस्टार का टैग भी हासिल किया. इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है. ऋतिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ऋतिक रोशन का जलवा आज 25 सालों के बाद भी बॉलीवुड में कायम है. एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके ऋतिक ने सिने जगत में कदम रखने के साथ ही तहलका मचा दिया था. उनकी पहली पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने 92 अवॉर्ड जीती थे. वहीं बड़ी सफलता के बाद ऋतिक रोशन को शादी के 30 हजार प्रपोजल मिले थे.

ये भी पढ़ें

ऋतिक ने ठुकरा दिए थे 30 हजार प्रपोजल

ऋतिक रोशन के एक्टर और डायरेक्टर पिता राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है का डायरेक्शन किया था. ऋतिक के अपोजिट अमीषा पटेल लीड रोल में थीं. ये उनकी भी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. दोनों ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. टिकट खिड़की पर ये पिक्चर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. ऋतिक ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म की सक्सेस के बाद शादी के 30 हजार प्रपोजल मिले थे, लेकिन उन्होंने किसी को भी एक्सेप्ट नहीं किया.

सुजैन खान से की थी शादी

ऋतिक रोशन ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था उसी साल वो शादी के बंधन में बंध गए थे. हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले ऋतिक का दिल मुस्लिम धर्म की सुजैन खान के लिए धड़का था. सुजैन गुजरे दौर के एक्टर संजय खान की बेटी हैं. शादी के बाद ऋतिक और सुजैन दो बेटों रेहान रोशन और रिदान रोशन के पैरेंट्स बने थे. लेकिन शादी के 14 साल बाद सुजैन और ऋतिक ने साल 2014 में तलाक ले लिया था.

अब 12 साल छोटी सबा आजाद को कर रहे डेट

तलाक के कई सालों के बाद ऋतिक की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई. 51 साल के ऋतिक खुद से उम्र में 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’, ‘शुद्ध शाकाहारी’, ‘फील्स लाइक इश्क’, ‘दिल कबड्डी’, और ‘रॉकेट बॉयज’ जैसी फिल्मों-सीरीज में काम कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क