30 साल पहले 140 बार चाकू मार की थी महिला की हत्या, अब हुई सजा, ऐसे पकड़ में आया… – भारत संपर्क

0
30 साल पहले 140 बार चाकू मार की थी महिला की हत्या, अब हुई सजा, ऐसे पकड़ में आया… – भारत संपर्क
30 साल पहले 140 बार चाकू मार की थी महिला की हत्या, अब हुई सजा, ऐसे पकड़ में आया हत्यारा

सांकेतिक तस्वीर

हत्या के कई सारे मामले तो हम सभी ने सुने हैं, लेकिन इनमें से कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना लंदन के वेस्टमिंस्टर जिले में 30 साल पहले हुई थी, जिसमें भारतीय मूल के निवासी संदीप पटेल ने मरीना कोप्पेल नाम की महिला को जान से मार डाला इतना ही नहीं संदीप ने मरीना पर लगभग 140 बार चाकू से हमला किया था. यह घटना 8 अगस्त 1994 में हुई थी. इस मामले के इतने लंबे समय की जांच के बाद साल 2022 में इस गुत्थी को सुलझाया गया, हालांकि इस दर्दनाक मौत की कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं की हुई है. 17 फरवरी 2024 में लंदन के ओल्ड बेली अदालत ने सारे सबूतों को देखने के बाद उसे सजा सुनाई.

मरीना कोप्पेल वेस्टमिंस्टर में रहती थी और एक मसाज पार्लर में और कभी-कभी यौनकर्मी के तौर पर भी काम करती थी. मरीना का पति इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में रहता था, दोनों एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे. वह हर हफ्ते की आखिर में अपने पति से मिलने नॉर्थम्प्टन जाया करती थी, उन दोनों के दो बच्चे भी थे, जो कि कोलंबिया में रहते थे. मरीना का परिवार उनकी देखभाल करता था. अपने परिवार के लिए मरीना हर रोज कड़ी मेहनत करती थी और बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे भेजा करती थी. एक हफ्ते जब मरीना अपने पति से मिलने नहीं गई तो उसका पति परेशान हो गया और उसकी खोज करता हुआ उसके फ्लैट पर पहुंचा, जहां पर उसने मरीना को खून में सना हुआ मृत पाया.

मौत के समय 39 साल की थी मरीना

मरीना की शव देखने के तुरंत बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी. मौत के समय मरीना केवल 39 साल की ही थी. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कई सबूत इकट्ठा किया. इन सबूतों में एक प्लास्टिक बैग, अंगूठी और खुन में सने पैरों के निशान पाए गए थे. प्लास्टिक बैग पर मिले अंगुलियों के निशान संदीप पटेल की अंगुलियों से मैच किया गया पर वह बैग संदीप के ही दुकान का था इसलिए उस पर ज्यादा शक नहीं किया गया. इतने समय की जांच के बाद साल 2008 में अन्य वस्तुओं की जांच की गई, सबूतों में एक अंगूठी भी शामिल थी, जिसमें एक बाल जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें

फॉरेंसिक टेस्ट से मिला हत्यारा

हालांकि साल 2022 में उपलब्ध संवेदनशील तकनीकों से रिंग पर लगे बालों की बारिक फॉरेंसिक जांच की गई, जिसके बाद डीएनए प्रोफाइल मिलना संभव हो गया. डीएनए मिलने और हत्या की जगह से मिले पैरों के निशान से मैच कराने के बाद 19 जनवरी 2023 को संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. मरीना के मौत के सक्त संदीप केवल 21 साल का था. जांच में यह भी पता चला कि मरीना का एक बैंक कार्ड, जो उसके मौत के समय उसके फ्लैट से चोरी हो गया था, हत्या के तुरंत बाद उसके घर से सिर्फ आधा मील दूर एक एटीएम में इस्तेमाल किया गया था.

अभी उन्हें एक लंबी जिंदगी जीनी थी..

सेंट्रल स्पेशलिस्ट क्राइम के लिए स्पेशलिस्ट केस वर्क टीम के, डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट कैथरीन गुडविन ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि आखिरकार मरीना के हत्यारे को न्याय के कटघरे में लाया गया. यह बेहद दुखद है कि उसका पति इस दिन को देखने के लिए जीवित नहीं रहा. भले ही पटेल को मरीना की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है, हम उस दिन उसकी मौत का कारण कभी नहीं जान पाएंगे. अनसुलझे हत्या के मामले कभी बंद नहीं होते हैं और यह फोरेंसिक तकनीकों के विकास की वजह से ही है कि हम पहचान करने में समर्थ हुए. साल 2005 में मरीन के पति की मृत्यु हो गई थी. मरीन के हत्यारे को सजा के समय मरीना का परिवार मौजूद था, इस दौरान उसके बेटे ने कहा, “अपनी जिंदगी के सबसे खराब समय को जीना बिल्कुल आसान नहीं है, मेरी मां की मौत का वक्त ये नहीं था अभी उन्हें एक लंबी जिंदगी जीनी थी”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क