30000 कैमरे, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और आंखों का स्कैन… BPSC एग्जाम में हर…

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा में पूरी निष्ठा और मन से भाग लें. आयोग ने आवेदन के दौरान एप्लिकेशन पोर्टल में गड़बड़ी से संबंधित सभी खबरों को खारिज कर दिया. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित तारीख यानि 13 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी.
BPSC अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय कुछ भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, “हम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के युग में जी रहे हैं. इस तरह की फेक न्यूज विद्यार्थियों के बीच भ्रम फैला सकती हैं.” परमार रवि मनुभाई ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल हुआ पत्र पूरी तरह से फेक था और आयोग ने इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने फिर से दोहराया कि 13 तारीख को परीक्षा निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर होगी.
कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल?
BPSC अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने अंतिम चार दिनों में आवेदन शुल्क के साथ अपने फॉर्म भरे. परीक्षा के लिए बिहार में लगभग 250 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 3 लाख 75 हजार छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये छात्र गंभीर हैं और लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
30,000 से अधिक कैमरों से होगी निगरानी
आयोग ने परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. अगर कोई छात्र नकल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परमार रवि मनुभाई ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर और 30,000 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं.
प्रत्येक छात्र का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा. उनकी आंखों के स्कैन के जरिए पहचान की जाएगी और आधार इनेबल सर्टिफिकेट से मिलान भी किया जाएगा. यदि किसी छात्र का कोई प्रूफ नहीं मिलता तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
तिथि बढ़ाने को लेकर आयोग का स्पष्ट बयान
BPSC ने परीक्षा तिथि बढ़ाने के संबंध में भी स्पष्ट किया है. आयोग ने कहा कि परीक्षा की तिथि UPSC, राज्य लोक सेवा आयोगों और अन्य परीक्षा संस्थानों द्वारा पूर्व-निर्धारित परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है. 4.80 लाख अभ्यर्थियों के हित में 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. अंत में, BPSC अध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे पूरी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा दें और किसी भ्रामक जानकारी से प्रभावित न हों.