ब्लाक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 304 रोगियों का हुआ…- भारत संपर्क
ब्लाक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 304 रोगियों का हुआ उपचार
कोरबा। ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन उतरदा में किया गया। जिसमें 304 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। आयुष स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव व अरुण राठौर के द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा करके किया गया। शिविर प्रभारी डा जी आर प्रभुवा ने बताया कि इस शिविर मे वातरोग, लकवा, साइटिका ,सर्दी खासी जैसे सभी मौसमी बीमारियो का इलाज किया गया। जिसमें जिले से आए विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपनी सेवाए दी। डॉ सीमा पाटले, डॉ शमीम अख्तर अंसारी, डा शैलेश साहू के साथ साथ फार्मासिस्ट ऋषि मोर्शे ,श्रीधर सिंह , मधुलता यादव, स्नेहा महंत ने अपनी सेवाएं दी।