31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क

0
31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क

LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने खोले अपने खाने के राज. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली. वह इस समय खूब रन बना रहे हैं. वेस्टइंडीज का विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में जबर्दस्त फार्म में हैं. वह 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी के दम पर LSG जीत की राह पर लौट चुका है. वह 6 मैचों में 31 छ्क्के और 24 चौकों की मदद से 349 रन ठोक चुके हैं. इस सीजन में वह रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. पूरन से उनकी इस प्रदर्शन के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह कुछ चुनिंदा डाइट लेते हैं, जिससे वह फिट रहते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं.
क्या खाते हैं निकोलस पूरन, खोले राज
वेस्टइंडीज का इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से इस समय रनों की बारिश हो रही है. एक इंटरव्यू में लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने उनके डाइट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह खाने में काले चने, चिकन और चावल लेते हैं, इससे वह फिट रहते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह इतने लंबे छक्के कैसे मार लेते हैं तो उन्होंने कहा कि यह सवाल मुझसे लाखों बार पूछा गया है. मैं बहुत अभ्यास करता हूं और एक समय के बाद सबकुछ स्वाभाविक रूप से हो जाता है. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि गेंदबाज क्या गेंदबाजी करने जा रहे हैं और आप उसके अनुसार काम करते हैं.
इस सीजन में निकोलस पूरन का प्रदर्शन
इस सीजन में LSG के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने 6 मैचों में 69.80 की औसत से कुल 349 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 31 छक्के और 29 चौके लगाए हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपने 150 छक्के पूरे किए. आईपीएल में पूरन के नाम अब तक 82 मैचों की 79 पारियों में 158 छक्के हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम आईपीएल में 149 छक्के हैं. युवराज ने आईपीएल में 132 मैचों में 149 छक्के जड़े हैं. आईपीएल में अभी तक केवल 10 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 200 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं. इसमें क्रिस गेल सबसे आगे हैं. जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के जड़े हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम आईपीएल में 282 छक्के हैं. वहीं विराट कोहली के नाम आईपीएल में 278, महेंद्र सिंह धोनी के नाम 259 और एबी डिविलियर्स के नाम 251 छक्के हैं.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सफल नगर बंद, महामाया मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग,…- भारत संपर्क| निकोलस पूरन के छक्के से फैन के सिर में आई चोट, खून से हुआ लथपथ, ले जाना पड़… – भारत संपर्क| सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, स्कूल बस की टक्कर बनी…- भारत संपर्क| SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?…| OYO Rooms में आधार कार्ड लेकर जाने की नहीं जरूरत! ऐसे होगी एंट्री – भारत संपर्क