31 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 10 छक्के और 6 चौकों के दम पर ठोका तूफानी श… – भारत संपर्क

0
31 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 10 छक्के और 6 चौकों के दम पर ठोका तूफानी श… – भारत संपर्क

जॉर्ज मुन्से ने 38 गेंद में ठोका शतक. (Photo: X/ZimAfroT10)
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से जिम एफ्रो टी20 लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 38 गेंद में 263 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन ठोक दिए, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. इस तूफानी पारी के बावजूद जॉर्ज मुन्से टी10 के फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहे. टी10 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल जैक्स के नाम है. साल 2023 में उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया था. हालांकि, 31 साल के मुन्से ने भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया है.
उथप्पा को छोड़ा पीछे
जिम्बाब्वे में जिम एफ्रो टी10 लीग का दूसरा एडिशन खेला जा रहा है. 26 सितंबर को इस सीजन का 16वां मैच हरारे बोल्ट्स और डर्बन वुल्व्स के बीच खेला गया. मुन्से ने इस दौरान महज 38 गेंद में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. वो इस लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ते हुए वह इस लीग में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उथप्पा ने पहले सीजन में 36 गेंद में 88 रन बनाए थे, जो अब तक इस लीग का सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर था. हालांकि, अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है.
ये भी पढ़ें

𝗪𝗢𝗪! 😲 What a Game, What a Show! 💥
George Munsey smashes a blistering 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 off just 38 balls! 🔥
6 Fours, 10 Sixes An absolute masterclass! 💯👏#T10League #InTheWild #CricketsFastestFormat #ZimAfroT10 pic.twitter.com/hyn7RriBUi
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) September 26, 2024

हरारे ने दी करारी शिकस्त
डर्बन ने टॉस जीतकर हरारे को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हरारे की टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद जॉर्ज मुन्से बल्लेबाजी के लिए. मुन्से ने आते ही ताबड़तोड़ बाउंड्री लगानी शुरू कर दी और महज 38 गेंद में शतक ठोक दी. उनकी इस शतक की बदौलत हरारे की टीम ने 10 ओवर में 174 रन का लक्ष्य रखा.
डर्बन के ओपनर्स ने चेज करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने 2 ओवर में ही 36 रन ठोक दिए थे. लेकिन पहले झटके के बाद टीम उबर नहीं पाई. पहाड़ जैसा स्कोर देखकर बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम चेज के दौरान लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. इसलिए 10 ओवर खत्म होने तक पूरी टीम मिलकर 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन बना सकी. इस तरह हरारे की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से 54 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क| एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …| SBI PO 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या होनी चाहिए…| रामायण से जुड़ेगी ‘सिंघम अगेन’ की कहानी, बाजीराव बनकर श्रीलंका जाएंगे अजय देवगन – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न…- भारत संपर्क