25 लोगों से 323 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त- भारत संपर्क

0

25 लोगों से 323 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त

कोरबा। कच्ची शराब की बिक्री और बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी। 25 लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से 323 लीटर शराब जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शराब बनाने और इसे पिलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सतर्क किया गया है। उन्हें कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने दर्री के अयोध्यापुरी, उरगा के बरीडीह, हरदीबाजार के ओडालीडीह बोइदा, उतरदा, नवाडीह, रलिया, कटसीरा, बालकोनगर के लालघाट, ग्राम केरवां, दीपका के डोंगरी, मानिकपुर चौकी अंतर्गत कदमहाखार, पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मादन, सैला, कोतवाली थानांतर्गत राताखार, नदियाखार सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की गई। उनकी तलाश ली गई। शराब पकड़े जाने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क