25 लोगों से 323 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त- भारत संपर्क
25 लोगों से 323 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त
कोरबा। कच्ची शराब की बिक्री और बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी। 25 लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से 323 लीटर शराब जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शराब बनाने और इसे पिलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सतर्क किया गया है। उन्हें कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने दर्री के अयोध्यापुरी, उरगा के बरीडीह, हरदीबाजार के ओडालीडीह बोइदा, उतरदा, नवाडीह, रलिया, कटसीरा, बालकोनगर के लालघाट, ग्राम केरवां, दीपका के डोंगरी, मानिकपुर चौकी अंतर्गत कदमहाखार, पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मादन, सैला, कोतवाली थानांतर्गत राताखार, नदियाखार सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की गई। उनकी तलाश ली गई। शराब पकड़े जाने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।