देश में हर दिन बने 33 किमी नेशनल हाइवे, ऐसे बना फिर नया…- भारत संपर्क

0
देश में हर दिन बने 33 किमी नेशनल हाइवे, ऐसे बना फिर नया…- भारत संपर्क
देश में हर दिन बने 33 किमी नेशनल हाइवे, ऐसे बना फिर नया रिकॉर्ड

देश में फैल रहा सड़कों का जाल

भारत में इस समय एक से बढ़कर हाईवे, एक्सप्रेसवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. मौजूदा सरकार ने देश में सड़कों का एक नया जाल बिछाने का काम किया है. अब इसमें भी एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में देश के अंदर हर दिन 33 किलोमीटर से अधिक नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में कुल 12,349 किलोमीटर नेशनल हाइवे बने हैं.

देश में एक ही साल में इतनी बड़ी संख्या में नेशनल हाईवे बनाने का ये दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले देश में सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे 13,327 किलोमीटर का निर्माण 2020-21 में हुआ था.

देश में ऐसे बना नया रिकॉर्ड

भारत में इस समय सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी काम हो रहा है. मौजूदा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कई नई परियोजनाओं को डेवलप किया गया है. अगर बीते सालों के आंकड़ों को देखें तो 2021-22 में 10,457 किलोमीटर, 2022-23 में 10,331 किलोमीटर और 2019-20 में 10,237 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए थे. साल 2023-24 में सरकार की ओर से 8,581 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स को आवंटित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

वहीं सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाने के लिए भी बीते 10 साल में काफी काम किया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे जैसे एक्सेस कंट्रोल हाईवे तैयार हो चुके हैं.

खर्च हो गए इतने लाख करोड़

सड़क परियोजनाओं पर सरकार और प्राइवेट फर्म्स ने मिलाकर कुल 3,01,300 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. साल 2014 में देश के अंदर नेशनल हाइवे की लंबाई 91,287 किमी थी, 2024 में ये आंकड़ा 1,46,145 किमी हो गया. हालांकि मौजूदा सरकार ने देश में कितना हाईवे बना, इसकी कैलकुलेशन में 2018 में बड़ा बदलाव किया. अब देश में सड़क निर्माण की गणना लेन के हिसाब से की जाती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर एक दिन में एक किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ, लेकिन उसमें 6 लेन हैं, तो उसे 6 किमी सड़क का निर्माण माना जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क