34 ODI में ऐसा प्रदर्शन… दम है तो श्रेयस अय्यर को अब बाहर करके दिखाए टीम … – भारत संपर्क

0
34 ODI में ऐसा प्रदर्शन… दम है तो श्रेयस अय्यर को अब बाहर करके दिखाए टीम … – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 पर एक और बेहतरीन पारी खेलीImage Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल उतार-चढ़ाव भरा रहा था. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब तो जीता था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया था. साथ ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. मगर अब श्रेयस अय्यर ने जोरदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में अय्यर ने एक जोरदार अर्धशतक लगाकर अपने आलोचकों का तो मुंह बंद किया ही है, साथ ही टीम इंडिया मैनेजमेंट को भी चुनौती दे दी है कि अगर उनमें दम है तो इस प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर करके दिखाएं.़
अय्यर ने फिर किया खुद को साबित
करीब 7 साल से टीम इंडिया में खेल रहे श्रेयस अय्यर की जगह को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. टेस्ट और टी20 में तो वो इस वक्त टीम से बाहर चल ही रहे हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उनकी काबिलियत पर शक किया जाता है. पिछले एक-डेढ़ साल में तो ये और भी ज्यादा हुआ है, जबकि करीब डेढ़ साल पहले ही उन्होंने पांच सौ से ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके बावजूद अय्यर को बार-बार खुद को साबित करना पड़ रहा है और अब एक बार फिर उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम को बचाकर जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया. नागपुर वनडे में सिर्फ 19 रन पर टीम इंडिया के 2 विकेट गिर गए थे, जब अय्यर की एंट्री हुई थी. ऐसे वक्त में भी अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक और 36 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अय्यर ने चौथे नंबर पर आकर जोरदार पारी खेली है.
क्या अब बाहर कर पाएगी टीम इंडिया?
आंकड़े बताते हैं कि नंबर 4 पर पिछले कुछ सालों में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए न सिर्फ लगातार रन बनाए हैं, बल्कि तेज रफ्तार से बैटिंग करते हुए गेंदबाजों को दबाव में रखा है. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 34 पारियों में अय्यर ने 52 की बेहतरीन औसत से 1456 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103 का रहा है और उन्होंने 4 शतक के साथ ही 9 अर्धशतक भी जमाए हैं. जाहिर तौर पर अय्यर भले ही खुद अपनी मुंह से ये न बोलें लेकिन उनके ये नंबर टीम इंडिया मैनेजमेंट को चैलेंज जरूर कर रहे हैं कि दम है तो उन्हें बाहर करके दिखाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शादी के दो महीने बाद ही टूट चुकी थी ये टीवी एक्ट्रेस, कहा- ये आसान नहीं है – भारत संपर्क| 34 ODI में ऐसा प्रदर्शन… दम है तो श्रेयस अय्यर को अब बाहर करके दिखाए टीम … – भारत संपर्क| रैगिंग नियमों पर UGC सख्त, देशभर में 18 मेडिकल कॉलेजों को भेजा नोटिस| आचार्य विद्यासागर जी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 21 साल से बंद कैदी ने लिखी ‘खास’ किताब, जेलर बोले- कोई पढ़ ले तो क्राइम छोड… – भारत संपर्क