पंजाबी सेवा समिति की नई कार्यकारिणी गठित, समिति के 34 वर्ष…- भारत संपर्क

0
पंजाबी सेवा समिति की नई कार्यकारिणी गठित, समिति के 34 वर्ष…- भारत संपर्क






पंजाबी सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह राजपाल द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें विशेष सलाहकार मनजीत सिंह जी गंभीर सचिव सरदार अमोलक सिंह जी राजपाल एवं कोषाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह जी अरोरा को नियुक्त किया गया,
एवं नई कार्यकारिणी ने अपने कार्यों की शुरुआत के लिए एवं पंजाबी सेवा समिति के 34 साल पूर्ण होने की खुशी में 1 अगस्त को श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में की जाएगी एवं श्री अखंड पाठ साहिब जी की संपूर्णता 3 अगस्त को सुबह 8:30 बजे श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में होनी है, इन सभी कार्यों में मार्गदर्शन हमारे संरक्षक गण स.मनदीप सिंह जी गंभीर,स.गुरभेज सिंह जी चावला एवं स.अजीत सिंह जी सलूजा से प्राप्त हुआ एवं पंजाबी सेवा समिति के सम्माननीय सदस्य गण, सरदार नरिन्दर सिंह जी होरा, सरदार परमजीत सिंह जी खनूजा, सरदार अमोलक सिंह जी सलूजा, सरदार हरमिंदर सिंह जी गांधी,सरदार रोमिन्दर सिंह जी अजमानी, सरदार सतिन्दर सिंह जी गांधी, सरदार गुरु चरण सिंह जी राजपाल, सरदार परविंदर सिंह जी राजपाल, सरदार जगदीप सिंह जी मक्कड़, सरदार जसवीर सिंह गांधी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा


Post Views: 3



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क| चोरो ने बुलेट को किया पार- भारत संपर्क| जेन्जरा मार्ग के गढ्ढों में फंसे वाहन, लगा रहा जाम- भारत संपर्क