35 साल के गेंदबाज ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में जड़… – भारत संपर्क

0
35 साल के गेंदबाज ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में जड़… – भारत संपर्क

वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले टिम साउदी. (फोटो- pti)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी हो चुकी है. 46 रन पर टीम इंडिया की पहली पारी को ढेर करने के बाद बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया. वह 300 रन से ज्यादा की बढ़त भी हासिल करने में कामयाब रहे. इसमें 35 साल के एक गेंदबाज का भी योगदान रहा. इस गेंदबाज ने बल्ले से एक तेज तर्रार पारी खेली. इस पारी के दौरान वह वीरेंद्र सहवाग को एक खास लिस्ट में पछाड़ने में भी कामयाब रहा.
35 साल के गेंदबाज ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड की टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने इस मुकाबले में बल्ले से भी कमाल कर दिखाया है. वह भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट में अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 57 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ. ये उनके टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक है. टिम साउदी ने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इन तीन छक्कों के साथ टिम साउदी ने एक और बड़ा कारनामा किया और एक खास लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया.
वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले टिम साउदी
टिम साउदी ने इन तीन छक्कों के साथ अपने टेस्ट करियर में 92 छक्के पूरे कर लिए. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 91 छक्के लगाए थे. लेकिन टिम साउदी अब उनसे आगे निकल गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टिम साउदी से आगे अब सिर्फ 5 बल्लेबाज ही हैं. बेन स्टोक्स 131 छक्कों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
300 रन के पार न्यूजीलैंड की बढ़त
न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में काफी आगे निकल चुकी है. उसने पहली पारी में टीम इंडिया पर 300 रन से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है. इसमें टिम साउदी का अहम योगदान है. वह 8वें विकेट के लिए रचिन रविंद्र के साथ 130 से ज्यादा रन जोड़ने में कामयाब रहे. वहीं, ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने पहली पारी में टीम इंडिया के खिलाफ भारत में 300 रन से ज्यादा की लीड हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तुने मेरे जाना… लीक हुआ गाना-फैली झूठी कहानी, जानिए ‘एम्प्टीनेस’ से जुड़ा रोहन… – भारत संपर्क| हम संगठित होकर आगे बढ़ सकते हैं – मंत्री टंकराम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Baba Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल की भस्म आरती में अब नहीं हो पाएगा फर्जीवा… – भारत संपर्क| स्मॉग में मिलिंद सोमन ने नंगे पैर की रनिंग, लेकिन आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट ने…| ये कैसी बीमारी है! इस मंत्री को लगता है केले से डर, फल को देखते ही हो जाती है ऐसी…