37 साल के अमेरिकन एक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या, सभी रह गए शॉक्ड | american… – भारत संपर्क

0
37 साल के अमेरिकन एक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या, सभी रह गए शॉक्ड | american… – भारत संपर्क
37 साल के अमेरिकन एक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या, सभी रह गए शॉक्ड

जॉनी वेक्टर

Hollywood actor Johnny Wactor death: वक्त का कोई भरोसा नहीं है. किसी की उम्र तय नहीं है. कब कौन किस वक्त किसी हादसे का शिकार हो जाए कोई नहीं जानता. हाल ही में अमेरिकन एक्टर जॉनी वेक्टर भी एक दुर्भाग्यपुर्ण हादसे का शिकार हुए. 37 साल की उम्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. वेक्टर ने कई सारी फिल्में और टीवी शोज में काम किया था. वेक्टर की मां ने भी बेटे की मौत कन्फर्म कर दी है.

क्या था मामला?

मामले की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी वाक्टर शनिवार सुबह 3 बजे अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर थे. इस दौरान उनके एक दोस्त का ध्यान एक्टर की कार पर गया. कार के पास 3 अज्ञात शख्स मौजूद थे और एक्टर की कार से कैटेलिटिक कन्वर्टर चुराने की कोशिश कर रहे थे. इसी वक्त उन्होंने एक्टर को गोली मार दी. इसके बाद उन्हें एक्टर की मां स्कारलेट वेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बेटे ने जब चोरों की शिनाख्त की उसके बाद न तो विरोध जताया न तो कोई झगड़ा किया. इसके बाद भी उसपर गोली दागी गई. एक्टर को गोली मारने के बाद तीनों शख्स लोकेशन से फरार हो गए. अपडेट की बात करें तो अब तक कोई भी शख्स इस केस में पुलिस के हाथ नहीं आया है.

एक्टर के निधन पर हॉलीवुड शोक मना रहा है और उन्हें याद कर रहा है. एक्टर ने अपने करियर में साइबेरिया एंडस क्रिमिनल माइंड्स, आर्मी वाइव्स, द ओए, हॉलीवुड गर्ल और द वेस्टवर्ल्ड जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए याद रखा जाता है. सबसे ज्यादा उन्हें पॉपुलर शो जनरल हॉस्पिटल के लिए जाना जाता है. एक्टर के निधन से उनके घर में मातम है. उनके चले जाने के बाद अब परिवार में उनकी मां और 2 सिबलिंग्स हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?