3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क

0
3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क

MIVI SuperPods Concerto ईयरबड्स मार्च 2025 में लॉन्च हुए. कंपनी का दावा है कि SuperPods Concerto में पांच एडवांस टेक्नोलॉजी Dolby Audio, Hi-Res Audio, LDAC, Active Noise Cancellation (ANC) और 3D Soundstage – का कॉम्बो है. जिसकी वजह से ये एक प्रीमियम ऑडियो डिवाइस बन जाता है. लेकिन क्या ये ईयरबड्स boAt और JBL जैसी ब्रांड के ईयरबड्स से मुकाबल कर सकेंगे. क्या इन ईयरबड्स कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस बेहतरीन है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

MIVI SuperPods Concerto का डिजाइन आपको पहली नजर में पसंद आ सकते हैं. ये ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं – Metallic Blue, Space Black, Mystic Silver और Royal Champagne. इनका मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और इसे स्टाइलिश और एर्गोनोमिक बनाता है. ईयरबड्स काफी हल्के हैं. चार्जिंग केस के साथ इनका कुल वजन 44 ग्राम है. इसे आप आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है. इसके केस मैट फिनिश और ग्लॉसी लुक इसे प्रीमियम फील देता है. हालांकि इस पर उंगलियों के निशान और खरोंच जल्दी बनते हैं.

ईयरबड्स की फिटिंग कम्फर्टेबल है और लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी कान में दर्द नहीं होता. ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो घंटों तक गाने सुनना पसंद करते हैं या कॉल्स पर बात करते हैं. हालांकि, ये JBL और BoAt की तरह IPX रेटिंग नहीं आते हैं. ऐसे में पसीने या बारिश के मौसम में इसका इस्तेमाल सावधानी बरतनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें

Mivi Earbuds

Mivi Earbuds

साउंड क्वालिटी

SuperPods Concerto की सबसे बड़ी खासियत इसकी साउंड क्वालिटी है. इसमें Dolby Audio और Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन का सपोर्ट है. इसकी ये क्वालिटी इसे नॉर्मल ईयरबड्स से अलग बनाती है. Dolby Audio म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस थिएटर जैसा कर देते हैं. लेकिन ये ज्यादा ओवरपावरिंग नहीं है.

ये ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए बेहतर हो सकते हैं जो हाई-क्वालिटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे Tidal या Spotify Hi-Fi का इस्तेमाल करते हैं. MIVI की 3D Soundstage टेक्नोलॉजी बढ़िया साउंड क्वालिटी ऑफर करती है. जिसकी वजह से लगता है कि इंस्ट्रूमेंट्स आपके चारों तरफ बज रहे हैं. इनकी कीमत केवल 3,999 रुपये है. इस कीमत के हिसाब से आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिल रही है.

Earbuds

Earbuds

एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और कॉल क्वालिटी

इन SuperPods Concerto में आपको 35dB तक का ANC सपोर्ट मिलता है. जिसकी वजह से ये भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो या मार्केट में इस्तेमाल किए जाए सकते हैं. ANC ऑन करने पर बैकग्राउंड नॉइज काफी हद तक कम हो जाता है. इसके अलावा ट्रांसपेरेंसी मोड बाहर की आवाज को भी आसानी से सुनने देता है. इसके लिए आपको कानों से ईयरबड्स बार-बार निकालने की जररूत नहीं पड़ती है.

कनेक्टिविटी और फीचर्स

SuperPods Concerto में Bluetooth 5.4 का इस्तेमाल किया गया है. ये स्टेबल कनेक्शन और कम लेटेंसी तय करता है. ये डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. आप इसे एक साथ अपने फोन और लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. ऑफिस मीटिंग्स और फोन कॉल्स के बीच स्विच करना आसान हो जाता है. टच कंट्रोल्स रेस्पॉन्सिव हैं और म्यूजिक प्लेबैक, कॉल्स मैनेज करने या वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए अच्छे से काम करते हैं. हालांकि, कभी-कभी टच सेंसिटिविटी ज्यादा होने की वजह से गलती से कमांड ट्रिगर हो सकते हैं.

MIVI ऑडियो ऐप के जरिए आप ईयरबड्स के फीचर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं. जैसे इक्वलाइजर सेटिंग्स बदलना या टच कंट्रोल्स को अपने हिसाब से सेट करना. ऐप का इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली है, लेकिन इसमें कभी-कभी कनेक्टिविटी इशू देखने को मिल सकते हैं.

Earbuds Under 4000

Earbuds Under 4000

बैटरी लाइफ और चार्जिंग

बैटरी लाइफ के मामले में SuperPods Concerto शानदार परफॉर्म ऑफर करता है. कंपनी के मुताबिक, ये चार्जिंग केस के साथ 60 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं. सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 8.5 घंटे तक चलते हैं. हमारे टेस्ट में, मॉडरेट वॉल्यूम और ANC ऑफ के साथ ये 8 घंटे से ज्यादा चला. ANC ऑन करने पर बैटरी लाइफ थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन फिर भी ये अपनी रेंज के दूसरे ईयरबड्स से बेहतर है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, 10 मिनट की चार्जिंग से 8 घंटे का प्लेटाइम ऑफर कर सकते हैं. चार्जिंग केस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

कीमत और वैल्यू फॉर मनी

MIVI SuperPods Concerto की कीमत 3,999 रुपये है. ये डिवाइस मिड-रेंज TWS सेगमेंट में आता है. इस कीमत में Dolby Audio, Hi-Res Audio, LDAC, ANC और 60 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मिलना इसे बढ़िया डील बनाता है. मार्केट में पहले से मौजूद boAt, Noise या JBL जैसे ब्रांड्स के ईयरबड्स से तुलना करें तो SuperPods Concerto अपनी प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ इनकी सामने टिक सकता है. हालांकि, अगर आप अल्ट्रा-प्रीमियम ANC या IPX रेटिंग की उम्मीद करते हैं, तो आपको थोड़ा और बजट बढ़ाना पड़ सकता है.

खरीदने में है फायदा या नहीं?

MIVI SuperPods Concerto शानदार ऑल-राउंडर TWS ईयरबड्स हैं. ये म्यूजिक लवर्स, कैजुअल लिस्टनर्स और बजट में प्रीमियम फीचर्स चाहने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसका स्टाइलिश डिजाइन, साउंड क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और किफायती कीमत इसे बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं. लेकिन इसमें कुछ कमियां हैं जैसे लिमिटेड वाटर रेसिस्टेंस और बहुत शोर वाली जगहों में ANC की एवरेज परफॉर्मेंस. लेकिन ये इसकी कीमत को देखते हुए नजरअंदाज की जा सकती हैं.

अगर आप हाई-क्वालिटी म्यूजिक का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और एक ऐसा ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बैलेंस दे, तो MIVI SuperPods Concerto आपके लिए एक बढ़िया चॉइस हो सकता है. इसके अलावा जेबीएल और बोट के ईयरबड्स भी बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. इस प्राइस रेंज में आपको अलग-अलग ब्रांड के बेबतर ीयरबड्स मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क